Kaithal Crime: रहें सावधान! क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने के नाम पर हो सकते हैं ठगी का शिकार

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Crime:साइबर ठग लोगों को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। ठगी करके आपका पूरा खाता साफ कर दे रहे हैं। ये जालसाज लोगों को कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर लोगों से क्रेडिट कार्ड के डिटेल हासिल कर लेते हैं और उनसे लाखों रुपये ठग लेते हैं। इस बारे में लोगों को हिदायतें जारी करते हुए एसपी उपासना ने कहा कि आजकल साइबर अपराध काफी बढ़ गया है, जो सतर्क रहकर ही इससे बचा जा सकता है। इस बारे में कैथल पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

साफ हो जाता है पूरा खाता

एसपी ने कहा उपासना ने कहा कि साइबर ठग लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए एसएमएस भेजते हैं। इसमें एक लिंक होता है। इस पर क्लिक करने पर आप वेबपेज पर चले जाएंगे। यहां लोगों से ईमेल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड नंबर से संबंधित जानकारी देनी होती है। ऐसा करते ही ठगों को बैंक संबंधी जानकारी मिल जाती है और आपका पूरा खाता साफ हो जाता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार ये लोग ओटीपी ईमेल हैक कर पता कर लेते हैं।

पासवर्ड अलग-अलग रखें

 

उन्होंने समझाया कि ध्यान रखें कभी भी कोई बैंक अधिकारी या बैंक आप से एसएमएस और ई-मेल भेजकर आपसे बैंक खाते की जानकारी नहीं मांगता है। हमेशा ऐसे एसएमएस या ई-मेल से बचकर रहें। किसी को भी क्रेडिट कार्ड की डिटेल न दें। किसी कीमत पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) शेयर न करें। फ्रॉड होने पर इसकी रिपोर्ट तुरंत पुलिस को दें। बैंक को भी इसकी जानकारी दें। अलग-अलग जगहों पर अपने पासवर्ड अलग-अलग रखें।

Covid-19-led digital adoption leading to rise in cyber frauds: Report |  Coronavirus Latest News - Business Standard

अपने पासवर्ड बदलें

 

यह भी समझाया कि नियमित रूप से अपने पासवर्ड बदलें। इसके लिए स्पेशल कैरेक्टर, नंबर और अक्षर का इस्तेमाल करें। क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने जैसे लुभावने मैसेज आने पर इसकी जानकारी के लिए बैंक से संपर्क करें। उनसे ही इसे लेकर जानकारी लें। अपने बैंक स्टेटमेंट पर नजर रखें और बैंक के साथ किसी भी अपरिचित लेन-देन की जानकारी लें।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed