Kaithal Crime: कैथल के कैफे में हो रही थी वेश्यावृति, संचालक चाय पिलाने की आड़ में कमीशन लेकर परोसता था लड़कियां

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Crime: हरियाणा के कैथल में पुलिस ने पैसे देकर लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाने के मामले में कैफे व होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह ने जांच करते हुए कैफे व होटल संचालक फरल निवासी आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है।

लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाता था

डीएसपी ने बताया कि थाना सिविल लाइन के सुरक्षा एजेंट ने शिकायत दी थी कि उसके गुप्त सूचना मिली कि अंबाला रोड कैथल स्थित संगम होटल के बेसमैंट में कसीनो कैफे के नाम पर मालिक दीपक की ओर से कैफे में बैठकर चाय पिलाने की आड़ में लड़कों को ग्राहक के रूप में कमीशन लेकर लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाया जाता है।

संतोषजनक जवाब नहीं दे सका

इस सूचना पर उन्होंने व एएसआई बिजेंद्र सिंह, एचसी अश्विनी, एचसी सत्यवान, महिला सिपाही आरती व प्रियंका के साथ दबिश के पार्टी का गठन करके उक्त कैफे पर दबिश दी थी। दबिश के दौरान कैफे व होटल दीपक वहां मिला, जो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिस बारे आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगा ।

होटलों, स्पा केंद्रों पर कलायत पुलिस की दबिश

उधर, कैथल महिला थाना पुलिस ने बुधवार को कलायत में विभिन्न होटलों में दबिश दी। इसी प्रकार स्पा केंद्रों पर महिला थाना प्रभारी रेखा रानी ने जांच-पड़ताल की। हाईवे पर कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति रही।

आपको बताते हैं कि आनन-फानन में जहां उन्होंने स्पा केंद्र के बाहर लगाए गए होर्डिंगों को उखाड़ फेंका, वहीं, होटल संचालक खुद तालाबंदी करते दिखे। आपको बता दें कि चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर कैथल और नरवाना रोड पर पिछले कुछ समय से गैर कानूनी तौर से होटलों में कमरे देने के साथ-साथ स्पा केंद्र चलाने की शिकायत कर रहे थे।

हालात इस कदर खराब हैं कि बस अड्डा और लोक निर्माण विश्राम गृह के आसपास स्पा और होटलों के नाम पर युवाओं की आवाजाही रहती थी। इससे आसपास के दुकानदार और रिहायशी क्षेत्र के लोग परेशान थे। इस पर संज्ञान लेते हुए आखिरकार कैथल महिला पुलिस थाना ने कलायत में दबिश दी।

शिकायत मिली तो होगी कार्यवाही : एसएचओ

 

इस बारे में कैथल महिला थाना प्रभारी रेखा रानी ने बताया कि छापे की कार्रवाई को देखते हुए खुद संचालकों ने होटल और स्पा केंद्र बंद कर दिए। भविष्य में यदि फिर से कोई इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर कानून और व्यवस्था को लेकर पुलिस सजग है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed