Kaithal News: कलायत में छात्राओं को परेशान करने वाले 5 मनचलों को पकड़ा, स्कूल जाते समय करते थे परेशान

नरेन्द्र सहारण, कलायत। Kaithal News: हरियाणा के कैथल के रामगढ़ पांडवा गांव में मंगलवार को मनचलों के छात्राओं को परेशान करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस दौरान पांच युवकों को काबू कर पुलिस के हवाले किया। बताया जाता है कि ये मनचले छात्राओं को स्कूल-कॉलेज को परेशान करते थे। इनके डर के कारण कई छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। इन मनचलों के पकडे़ जाने के बाद लोगों और छात्राओं ने राहत की सांस ली है।

बसों में छात्राओं का जाना किया दूभर

इस बारे में जानकारी देते हुए महिला सरपंच प्रतिनिधि अशोक रामगढ़, जगदीप सिंह, बलजीत सिंह, तरसेम, देवी राम, फूल सिंह, सूबे सिंह, युवा समाज सेवी दिलबाग वाल्मीकि, हजारी राम, सुरेश, संजू ने बताया कि पिछले कुछ समय से बसों के माध्यम से स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं को मनचलों की टोली तंग कर रही थी।

लाठी-डंडों और तलवारों से बनाई दहशत

शिकायत के अनुसार, नकाबपोश मनचले छात्राओं के स्कूल आने-जाने के समय मोटर साइकिलों पर सवार होकर लाठी-डंडों और तलवारों से दहशत का माहौल बनाते थे। छात्राओं के आगे-पीछे मोटर साइकिल पर चलते हुए इन्हें बेहद परेशान किया जाता है। इस माहौल में सोमवार को इन मनचलों की हरकतों के कारण एक छात्रा इस प्रकार सहमी कि उस भयभीत होकर दुकान में छिपना पड़ा। जब इस मामले की सूचना छात्रा ने परिवार के लोगों को दी, तो तत्काल पंचायत बुलाकर ग्रामीणों ने बेटियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की ठानी।

छात्राओं की सुरक्षा पर पुलिस सजग

 

इस बारे में हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कलायत थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि रामगढ़ पांडवा गांव के लोगों ने छात्राओं को तंग करने का आरोप लगाते हुए कुछ युवाओं को मोटर साइकिलों सहित पुलिस के सामने पेश किया है।

पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर रही है। उसने कहा कि शिकायत के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि इलाके की छात्राओं की सुरक्षा पर पुलिस सजग है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed