Kaithal News: सहारनपुर में करंट लगने से कैथल के 2 कांवड़ियों की मौत, नलकूप के तार से ट्रैक्टर में दौड़ा करंट

सहारनपुर में करंट से हरियाणा के कुलदीप और लखन की मौत हुई है।

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में हरियाणा के कैथल के रहने वाले दो कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई है। दोनों कांवड़िए ट्रैक्टर में सवार होकर वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर में लगी लोहे की रॉड नलकूप में जाने वाले तार से टकरा गई। इससे ट्रैक्टर में करंट दौड़ गया। घटना की सूचना मिलने पर सीवन में दोनों के घरों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रात दो बजे करीब की घटना है। मामला थाना सरसावा क्षेत्र का है।

रुड़की-पंचकुला नेशनल हाईवे के पास हुआ हादसा

 

घटना सरसावा थाना क्षेत्र के रुड़की पंचकूला हाईवे की नीचे अहमदपुर गांव के पास की है। दोनों कांवड़िए ट्रैक्टर पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर गांव लौट रहे थे। इस दौरान ट्रॉली का एंगल नलकूप के पाइप पर लगे बिजली के तारों से टकरा गया। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट उतर आया। इसकी चपेट में आते ही दोनों की मौत हो गई। ट्रॉली में बैठे लोगों को करंट का झटका लगा। जो दो युवक ट्रॉली से बाहर जमीन पर खड़े थे, अर्थिंग मिलने पर दोनों झुलस गए।

मृतकों की पहचान हरियाणा के कैथल के गांव सीवन निवासी कुलदीप पुत्र शानुराम और लखन पुत्र सुरेश के रूप में हुई है। जानकारी मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों झुलसे कांवड़ियों को उठाकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

भटक गए थे रास्ता, इसलिए कच्चे रास्ते पर उतरे

ट्रैक्टर में सवार अन्य कांवड़ियों ने बताया किहाईवे पर पहुंचकर वे लोग रास्ता भटक गए थे। रात को दो बजे सड़क पर कोई रास्ता बताने वाला भी नहीं दिख रहा था, इसलिए चालक ने ट्रैक्टर को कच्चे रास्ते पर उतार दिया। जहां पर बिजली के तार नीचे लटके हुए थे। तार ट्रैक्टर में टकरा गए और हादसा हो गया।

गूगल मैप ने गलत रास्ते पर उतारा

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर करीब 25 कांवड़िए सवार थे। ट्रैक्टर पर बैठे कांवड़ियों के दो साथी बाइक से पहले से निकल गए थे, जिसके बाद बाइक सवार कांवड़ियों ने ट्रैक्टर के कांवड़ियों को गूगल लोकेशन भेजी। ट्रैक्टर पर बैठे कांवड़िये गूगल मैप के अनुसार जा रहे थे। इस कारण वो गलत रास्ते पर उतर गए।

ट्रैक्टर के आगे चले रहे दोनों कांवड़ियों को अर्थिंग मिली, जिस कारण वो झुलस गए। जबकि ट्रैक्टर पर सवार कांवड़ियों को भी झटका लगा। हालांकि ट्रैक्टर में बैठे बुजुर्ग कांवड़ियों ने गलत रास्ता होने के बात कही। लेकिन युवक कांवड़ियों ने उनकी एक नहीं सुनी और गूगल मैप के आधार पर गलत रास्ते पर उतर गए।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed