Kaithal News: अमेरिका भेजने के नाम पर युवक से 35 लाख रुपये, केस दर्ज

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा पर सरकार द्वारा ट्रैवेल एजेंटों पर कड़ा शिकंजा कसने के बाद उनकी कारगुजारी थमने नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर तीन आरोपियों ने करीब 35 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कैथल में 45 लाख रुपये ले लिए
गांव शिमला निवासी रोहित ने शहर थाना में शिकायत दी कि वह विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने गांव बकनौर जिला अंबाला निवासी मौजूद सरपंच कप्तान, सतीश और बलराज से संपर्क किया। आरोपियों ने उसे अमेरिका भेजने के नाम पर जून 2022 से सितंबर 2022 तक कैथल में 45 लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने कहा कि उसका वीजा नहीं लगेगा और वे उसके रुपये लौटा देंगे। मार्च 2023 में जब उसने आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने साढ़े नौ लाख रुपये तो वापस कर दिए और बाकी रकम जल्द लौटाने की बात कही।
करीब 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की
काफी इंतजार के बाद उसने अपने बाकी रुपये मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। ऐसा करके आरोपियों ने उससे करीब 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन