Kaithal News: सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने व बस का शीशा तोड़ने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

नरेन्द्र सहारण, कैथल। सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने व बस का शीशा तोड़ने के मामले की जांच थाना सदर पुलिस के एसआई शमशेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव पाडला निवासी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सब डिपो टोहाना हरियाणा रोडवेज के बस चालक कबीरदास की शिकायत अनुसार वह 1 मार्च को बस में सवारिया लेकर टोहाना से कैथल की तरफ आ रहा था। करीब सुबह 8.15 बजे पाडला बस अड्डा पर 5/7 साथ लडके सडक जाम किए हुए थे। जिन्होने उसके साथ गाली गलौच शुरु करदी। अंकित उपरोक्त ने लाठी से बस का फ्रंट का शीशा तोड़ दिया। उपरोक्त बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

रोडवेज ने ग्रामीण रूटों पर बदला समय

 

कैथल। मौसम में बदलाव और दिन बड़े होने के बाद अब रोडवेज ने ग्रामीण रूटों पर चलने वाली कुछ बसों के समय में बदलाव किया है। पूंडरी, पाई और सिरसल गांव में जाने वाली ये बसें अब शाम पांच व साढ़े पांच की बजाय छह और साढ़े छह बजे गांव में पहुंचेंगी। रोडवेज ने यह फैसला गर्मी का मौसम शुरू होने के चलते लिया है। बता दें कि कुछ महीने पहले ही रोडवेज ने कॉलेज के छात्रों और अन्य ग्रामीण यात्रियों की मांग पर ग्रामीण रूटों पर बसों को शुरू किया था।

जानकारी के अनुसार डिपो में बसों की संख्या बढ़ रही है इसके साथ ही विभाग की ओर से ग्रामीण रूटों पर भी बसें शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत पूंडरी के अलावा राजौंद और कलायत क्षेत्र के कई गांवों में छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए बसों का संचालन शुरू किया गया है। बस स्टैंड के ड्यूटी प्रभारी निरंजन सिंह तंवर ने बताया कि अब मौसम में बदलाव हुआ है। इसके तहत ग्रामीण रूटों पर चलने वाली बसों के समय में कुछ बदलाव किया है। इसके तहत शाम के समय इन बसों की समय बढ़ाया गया है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed