Kaithal News: गुहला में पुलिस के पहरे में घंटों बाद बांटी गई डीएपी

नरेंद्र सहारण, गुहला चीका। Kaithal News: चीका में डीएपी खाद के लिए मची मारामारी से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। शनिवार को खाद लेने के लिए किसान तड़के सुबह दो बजे से ही मंडी में लाइन में खड़े हो गए थे। कड़ी मशक्कत और लंबा इंतजार करने के बाद, करीब दस बजे उन्हें खाद मिल पाई। कई किसान, जो सुबह से लाइन में थे, पर्याप्त खाद न मिलने पर मायूस होकर वापस लौट गए।

खाद न मिलने से किसानों में नाराजगी

शुक्रवार शाम को मंडी में 500 बैग डीएपी खाद की एक खेप पहुंची थी। शनिवार सुबह नौ बजे से खाद का वितरण शुरू हुआ, लेकिन किसानों की लंबी कतार दोपहर तक जारी रही। बड़ी संख्या में किसानों के उमड़ने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की मदद ली गई। किसानों ने बताया कि इस बार सरसों और गेहूं की बिजाई के लिए उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है। जरूरत के अनुसार खाद न मिलने से किसानों में मायूसी और नाराजगी है। किसानों का कहना है कि जहां एक किसान को आठ से दस बैग की जरूरत है, उन्हें सिर्फ तीन बैग दिए जा रहे हैं।

कोऑपरेटिव सोसाइटी के मुताबिक, किसानों को प्रति आधार कार्ड तीन बैग खाद वितरित की जा रही है, लेकिन किसानों की बड़ी तादाद के चलते सभी की मांग पूरी करना संभव नहीं हो पा रहा। इस दौरान, लाइन में खड़े किसानों में आगे-पीछे होने को लेकर भी बहसें होती रहीं।

पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण

महिलाओं ने भी इस संकट का सामना किया। चीका की कोऑपरेटिव सोसाइटी में शुक्रवार देर शाम 300 बैग डीएपी पहुंचे, जिन्हें शनिवार सुबह बांटा गया, फिर भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई। शनिवार को सोसाइटी के बाहर सुबह से ही महिलाओं समेत बड़ी संख्या में किसान कतार में खड़े हो गए। बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण किया गया।

चीका कोऑपरेटिव सोसाइटी के इंचार्ज राकेश कुमार, गुरप्रीत सिंह और सतबीर ने बताया कि किसानों को हरसंभव मदद दी जा रही है, लेकिन मांग अधिक होने से परेशानी बढ़ रही है। शनिवार को एक हजार से ज्यादा किसान खाद लेने पहुंचे थे।

बलबेहडा के एक किसान लाभ ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वह सुबह चार बजे से भूखे-प्यासे लाइन में खड़े थे, लेकिन साढ़े ग्यारह बजे सिर्फ तीन कट्टे खाद मिल पाए। इसी तरह संजीव, जो बदसुई से आए थे, ने कहा कि गांव में खाद वितरण की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि लंबी कतार और थकान से राहत मिले।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed