Kaithal News: कैथल में सड़क हादसे में किसान की मौत, पत्नी को साइड में उतार पेट्रोल डलवाने गया था

सड़क दुर्घटना की सांकेतिक फोटो

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: किसी को मौत कब आ जाए, कहा नहीं जा सकता। ऐसे में हरियाणा के कैथल के सीवन में कैथल चीका रोड पर एक किसान की मौत हो गई। यहां पर कार और बाइक की जबरस्त टक्कर हुई, जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाइक पर सवार उसकी पत्नी की जान बाल-बाल बच गई। सीवन थाना की पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात ड्राइवर के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कुछ दिन पहले खरीदी थी नई बाइक
सीवन थाना में दी गई ​शिकायत में ककराला अनायत निवासी 46 वर्षीय बलविंद्र कौर ने बताया कि उसकी शादी 2009 में कैथल के बलदेव सिंह के साथ हुई थी। उनकी 5 बेटियां हैं। उनका पति बलदेव सिंह खेतीबाड़ी का काम करता था। कुछ दिन पहले उन्होंने नई बाइक खरीदी थी। सोमवार को लगभग 12 बजे वे दोनों बाइक पर सवार होकर सीवन जरूरी काम से गए थे।

बाइक में तेल डलवाने रुक गया पति

काम खत्म करने के बाद जब वापस घर जा रहे थे तो सीवन चीका रोड़ पर नर्सरी के पास पति बाइक में तेल डलवाने रुक गया। उसके पति ने उसे सड़क पर बाइक से उतार दिया और तेल डलवाने पंप पर चला गया। इतनी देर में उसके देखते ही देखते चीका साइड से एक काले रंग की तेज रफ्तार कार आई और उसने पति की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका पति बाइक समेत दूर जा गिरा। उसे काफी चोटें लगी।

पति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया

उसने बताया कि इसके बाद कार के ड्राइवर और अन्य राहगीरों की मदद से उसके पति को निजी अस्पताल कैथल में इलाज के लिए लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीवन थाना एसआई नरेश ने बताया कि सरदाना पेट्रोल पंप के पास बाइक व गाड़ी की दुर्घटना में किसान की मौत हो गई।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed