Kaithal News: भाजपा के पूर्व पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल ने थामा कांग्रेस का हाथ

गुलदस्ता भेंट कर रॉकी मित्तल का स्वागत करते हुए रणदीप सुरजेवाला।

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: विधानसभा चुनाव की तिथि करीब आने के बाद लोगों का एक दूसरी दलों में आना जाना जारी है। इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व पब्लिसिटी एडवाइजर रॉकी मित्तल ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है। रविवार देर शाम ढांड रोड स्थित किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम में रॉकी मित्तल ने सांसद रणदीप सुरजेवाला की अगुवाई में कांग्रेस की सदस्यता ली। इस मौके पर रॉकी मित्तल ने राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला के समर्थन में गानों की लॉचिंग भी की।

रणदीप सुरजेवाला का साथ देने की अपील

 

रॉकी मित्तल ने रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा के विकास पुरुष की संज्ञा दी। उन्होंने हरियाणा और कैथल की तस्वीर बदलने के लिए रणदीप सुरजेवाला का साथ देने के लिए लोगों से अपील भी की। इस मौके पर भाजपा की पोल खोलते हुए रॉकी ने कहा कि भाजपा को मुझसे ज्यादा कोई नहीं समझ सकता। 10 साल भाजपा की सेवा की, लेकिन भाजपा की नीति व नियत सिर्फ जातियों क़ो लड़वाना और दंगे करवाने की है। वे मोदी मोदी करते रहे, लेकिन असल में मुझे आज सुध आई है।

सुरजेवाला ने कैथल को नई पहचान दी

 

रणदीप सुरजेवाला ने कैथल क़ो विकास के मामले में एक नई पहचान दी है। रणदीप सुरजेवाला का जब शासन था तो गुंडों की हिम्मत नहीं होती थी कि वो व्यापारियों से फिरौती मांग सके परंतु आज भाजपा राज में व्यापारी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है। कैथल की जनता का दुर्भाग्य है हमने एक ऐसे नेता को कैथल का विधायक बना दिया जिसकी चलती ही नहीं। उसको पूछने वाला कोई नहीं है।

सुरजेवाला ने रॉकी मित्तल का स्वागत किया

उन्होंने कहा कि नेता ऐसा चुनो जिसकी चलती भी है और जिसके नाम का डंका हिंदुस्तान में भी बजता हो। दावा कर कहा कि रणदीप सुरजेवाला अबकी बार 50 हजार वोटों से विजयी होने वाले हैं। सुरजेवाला ने रॉकी मित्तल का कांग्रेस पार्टी में आने पर स्वागत किया और पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का भी वायदा किया। सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की नीति सिर्फ समाज क़ो बांटो और राज करो की नीति रही है। हरियाणा को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही हर वर्ग की प्रगति व उन्नति के कार्य किए जाएंगे।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed