Kaithal News: ठगों ने खुद को सीबीआई और ईडी का अधिकारी बता युवक को लगाई 48 लाख की चपत, जानें पूरा मामला

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल जिले के चीका निवासी एक युवक को साइबर ठगों द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे केस में फंसाने और सीबीआई और ईडी की गिरफ्तारी का डर दिखाकर 48 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।

खुद को आरएआई का कर्मचारी कह फोन किया

 

पीड़ित विनोद कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके पास एक अगस्त, 2024 को सुबह- सुबह के समय मोबाइल पर किसी का फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि वह टीआरएआई का कर्मचारी बोल रहा है और आपके नाम से एक सिम जारी हुआ है। उस सिम से लोगों के पास गलत विज्ञापन और लोगों को परेशान करने वाले संदेश भेजे गए हैं। इस संदर्भ में उसके खिलाफ मुंबई में 58 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस पर उसने फोनकर्ता को कहा कि ना तो वह कभी मुम्बई गया है और ना ही उसने ऐसा कोई अपराध किया है। फोन करने वाले ने कहा कि आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा गया कि अगर वह सहयोग करता है तो ऑनलाइन सारी जांच पूरी कर ली जाएगी, अन्यथा उसकी गिरफ्तारी निश्चित है।फोन करने वाले ठग ने विनोद को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करने के लिए कहा।

उसमें पुलिस की वर्दी में एक युवक दिखाई दिया। उसने बताया कि आपके विरुद्ध मामला दर्ज हो चुका है और गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं। उसे कहा कि आप अशोक गुप्ता मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी शामिल हैं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। आरोपियों ने कहा कि सबसे पहले उसके खाते में जमा सारे पैसे की जांच होगी। आरबीआई इसकी जांच करेगा कि खाते में कहीं से कोई काला धन तो नहीं आया। यदि सारा पैसा सही है तो 48 से 72 घंटे में वापस आ जाएगा। जल्द ही आपको गिरफ्तार किया जाएगा । मैंने बताया कि उसे सिम के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। ठग ने उसके पास एक लिंक भेजा और कहा कि इसमें आधार कार्ड के नंबर डाल कर अपना केस देख लो। उसने लिंक खोला तो उसमें उसका नाम भी केस में लिखा हुआ था। इससे वह बहुत डर गया।

ठगों ने भेजे थे सीबीआई और ईडी के फर्जी पत्र

 

विनोद कुमार ने बताया कि ठगों ने दूसरे दिन उसे फोन कर कहा कि आरबीआई उसके बैंक खाते की जांच करेगी। अगर कुछ गलत नहीं मिला तो उसके पैसे वापस भेज दिए जाएंगे। गिरफ्तारी के डर से उसने अपने बैंक खाते और उससे जुड़ी अन्य की जानकारी साइबर ठगों को भेज दी। दो अगस्त को साइबर ठगों ने 25 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से उससे जमा करवा लिए। इसके बाद 19 लाख रुपए दूसरे खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद 3 लाख रुपए औऱ ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि उसके 75 प्रतिशत अकाउंट की जांच हो गई है। छह बजे तक पैसा वापस आ जायेगा। फिर उन्होंने कहा कि आरबीआई कर्मचारी पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं, जिसके लिए एक लाख रुपये और चाहिए। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। 4 अगस्त को साइबर ठग ने फोन किया कि उसका पैसा ठीक हो गया है और जल्द ही उसके पैसा भेज देंगे। इसके बाद भी साइबर ठगों ने पैसे वापस नहीं भेजे। ठगों ने उसके पास सीबीआई व ईडी के पत्र भी भेजे थे। उस बारे में साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई हुई है। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed