कैथल में दो कारों की भीषण टक्कर, वीडियो हुआ वायरल, चीका में पेट्रोल पंप के सामने कट पर हादसा

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल के चीका में कैथल-पटियाला रोड पर दो कारों के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। कार में बैठे लोगों को हल्की फुल्की चोट आई है। गनीमत रही कि इस हादसे में गाड़ियों में सवार किसी व्यक्ति की जान नहीं गई। यह हादसा कैथल-पटियाला रोड पर पेट्रोल पंप के सामने हुआ। देखते ही आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े और लोगों को कार से बाहर निकाला। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला घायल हुई थी, जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद घर वापस भेज दिया गया है। वायरल वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है।
दो कारों के बीच भीषण टक्कर
चीका में कैथल-पटियाला रोड पर दो गाड़ियों की टक्कर की वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस टक्कर में दोनों ही गाड़ियां काफी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसमें एक गाड़ी पटियाला की तरफ से और एक गाड़ी कैथल की तरफ से आ रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी बीच में आ जाती है और टक्कर हो जाती है। हादसे में एक गाड़ी के परखच्चे उड़ जाते हैं। टक्कर के बाद गाड़ी यू टर्न हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला। हादसे के समय पेट्रोल पंप पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी संजय कुमार ने बताया कि इसमें से एक गाड़ी पेट्रोल पंप संचालक की थी। टक्कर होने के बाद दोनों गाड़ियों के एयरबैग खुल गए थे, जिससे उनमें सवार लोगों की जान बच गई। इस मामले में पुलिस के पास अभी तक शिकायत नहीं पहुंची है।
सड़क हादसे में युवक की मौत
चीका के टटियाना के घग्गर पुल निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गई। दरियापुर निवासी प्रदीप कुमार ने चीका पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि 13 जुलाई को जब उसका भाई अरुण बाइक पर सवार होकर जा रहा था। घग्गर पुल के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार अरुण की मौत हो गई। जांच अधिकारी रामपाल ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन