Kaithal News: युवक को अमेरिका भेजने की जगह बेलारूस भेजा और 45 दिन तक बंधक बनाकर रखा, 20 लाख रुपये भी ठगे

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा सरकार के कड़े कानून बनाने के बावजूद ट्रैवेल एजेंटों द्वारा लोगों को ठगने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। इसी कड़ी में कैथल जिले के एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर एक आरोपी ने करीब 20 लाख रुपये ठग लिए। बाद में उसे अमेरिका की बजाय बेलारूस भेज दिया और 45 दिन तक वहीं बंधक बनाकर रखा। बाद में युवक के पिता ने स्वयं टिकट बुक करवा युवक को अपने घर वापस बुलाया। पुलिस ने आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
विदेश भेजने के नाम पर 33 लाख रुपये मांगे
इस बारे में गांव ककराला अनायत निवासी मस्तान सिंह ने सीवन थाना में शिकायत दी कि वह अपने बेटे जसनप्रीत सिंह को अमेरिका भेजना चाहता था। इसके लिए उसने अक्तूबर 2023 में जालंधर पंजाब निवासी मिलन उर्फ मोनू से बातचीत की। आरोपी ने उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर 33 लाख रुपये मांगे। उन्होंने कहा कि वह उसके बेटे को वीजा देने के अलावा अमेरिका में काम भी दिलवा देगा। आरोपी ने उनके घर आकर जसनप्रीत सिंह का पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज ले लिए। साथ ही अलग-अलग समय में उनसे 19 लाख 92 हजार 800 रुपये ले लिए।
पहले रूस और आगे बेलारूस भेज दिया
इसके बाद नवंबर 2023 में उसके बेटे को कजाकिस्तान भेज दिया। वहां से बेटे को टैक्सी के जरिये पहले रूस और आगे बेलारूस भेज दिया। वहां पर उसका बेटे को 45 दिन बंधक बनाकर रखा। जब उसने अपने बेटे को जल्द अमेरिका भेजने के लिए आरोपी को कहा तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी ने उसके बेटे को बेलारूस में बंधक बना कर रखा। 45 दिन के बाद उसने स्वयं टिकट का इंतजाम कर किसी तरह से अपने बेटे जसनप्रीत सिंह को भारत में अपने घर बुलाया। एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन