Kaithal News: हरियाणा में जजपा की राजनीतिक दुकान बंद, अभियान से उजागर करेंगे भाजपा की कमियां: जेपी

नरेन्द्र सहारण, कलायत। Kaithal News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। हिसार से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश उर्फ जेपी ने जन नायक जनता पार्टी (जजपा) के खिलाफ सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जो भी दल जजपा के साथ गठजोड़ करेगा, वह नुकसान झेलेगा। कांग्रेस इस रिजेक्टेड पार्टी को कतई स्वीकार नहीं करेगी।

हरियाणा मांगें हिसाब अभियान

उन्होंने तीखे स्वरों में कहा कि जन नायक जनता पार्टी (जजपा) की दुकान बंद हो चुकी है। इसका प्रमाण प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव के दौरान पेश कर चुकी है। जयप्रकाश कलायत में बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने 22 जुलाई से कलायत विधानसभा में शुरू हो रहे हरियाणा मांगें हिसाब अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

दीपेंद्र हुड्डा को सौंपी अभियान की कमान

जेपी ने कहा कि प्रजातंत्र में सिस्टम है कि जब सरकार निरंकुश हो जाए तो विपक्ष को उसकी खामियां जनता के सामने लानी पड़ती हैं। भाजपा सरकार की कमियों व जनविरोधी नीतियों को अभियान के जरिये जन जन तक पहुंचाया जाएगा और भाजपा से हिसाब मांगा जाऐगा। जयप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में इस अभियान की कमान रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा को सौंपी है।

हरिपुरा गांव से अभियान की शुरुआत

इस कड़ी में कलायत विधानसभा से विकास सहारण हरिपुरा गांव से अभियान की शुरुआत करेंगे। एक माह तक चलने वाले अभियान के जरिए कांग्रेस की जनहित और भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जन-जन को रूबरू करवाया जाएगा। सांसद ने कहा कि वर्तमान में भाजपा प्रदेश में पूर्व और नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लोकप्रियता से विचलित है।

यही वजह है कि हुड्डा सरकार के शासन काल से जुड़े जिन मामलों में न्यायालय फैसले दे चुकी हैं, उन्हें भाजपा द्वारा राजनैतिक लाभ के लिए तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश किया जा रहा है। जबकि हकीकत किसी से छिपी नहीं है।

नौकरियों में मिले एससी व ओबीसी को आरक्षण

 

जयप्रकाश जेपी ने कहा कि यदि भाजपा संविधान में आस्था रखती है तो कानून अनुसार कौशल और इस प्रकार की दूसरी नौकरियों में अनुसूचित वर्ग व पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रदान करे क्योंकि इन नौकरियों के नाम पर एससी और ओबीसी वर्ग से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मुद्दे को कांग्रेस हर स्तर पर उठाएगी।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed