Kaithal News: ऑनर किलिंग मामले में मां की गिरफ्तारी के विरोध में महापंचायत, जेल भरो आंदोलन का एलान; प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

क्योडक के ग्रामीणों द्वारा गांव में महापंचायत बुलाई गई।

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: प्रेम विवाह से खफा नाबालिग भाई की ओर से बहन की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में आरोपी मां की गिरफ्तार से नाराज लोगों ने रविवार को क्योड़क में सर्वजातीय महापंचायत आयोजित की। इसमें क्योड़क सहित आस-पास के ग्रामीण शामिल हुए। इस पंचायत में आसपास के दो दर्जन के करीब गांवों के सरपंच व मौजीज व्यक्तियों ने भाग लिया और कैथल एसपी पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर आरोप लगाए की कैथल एसपी तानाशाही रवैया अपना रही है। इस मामले को लेकर जब उनके गांव के व्यक्ति विधायक और समाज के मौजीज व्यक्तियों के साथ एसपी से मिलने गए तो उन्होंने उनके साथ गलत बर्ताव किया। महापंचायत में फैसला लिया गया कि यदि जल्द ही आरोपी मां को रिहा नहीं किया गया तो 20 अगस्त से ग्रामीण जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। महापंचायत की अध्यक्षता राव सुरेंद्र सिंह ने की।

7 दिन का अल्टीमेटम

ग्रामीणों का आरोप है कि एसपी ने उनको बोला कि आपने सीएम सैनी तक से फोन करवा मेरा क्या उखाड़ लिया। इसके साथ उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी जब एसपी को फोन किया तो एसपी ने उन्हें बोला कि मैं अपने हिसाब से कार्रवाई करूंगी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से तानाशाही एसपी का तबादला करने की मांग की है, साथ ही पुलिस प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि यदि सात दिन के अंदर किशोर की मां को रिहा नहीं किया गया तो वह जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी तमाम जिम्मेवारी कैथल एसपी की होगी।

यह भी पढ़ें: Kaithal Crime: प्रेम विवाह करने से नाराज भाई ने की बहन की हत्या, ननद-सास भी घायल, भाई और मां गिरफ्तार

36 बिरादरी मिलकर आंदोलन करेगी

खुराना गांव के सरपंच राधा कृष्ण ने कहा कि मामले में क्योड़क के साथ उनके गांव की 36 बिरादरी मिलकर आंदोलन करेगी। यदि जल्द ही आरोपी की मां को रिहा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। महापंचायत में कहा गया कि पुलिस और सरकार महिला के साथ नाजायज बर्ताव कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच चल रही है, जबकि यह गांव के सम्मान का सवाल है। जिला परिषद के पूर्व पार्षद भाग सिंह खनौदा ने कहा कि यह गांव की इज्जत का सवाल है। बेकसूर महिला को पुलिस जान बूझकर परेशान कर रही है। करण सिंह खुराना ने कहा कि महापंचायत का फैसला सारे गांव को कबूल है। उनके गांव में युवा कल्याण समिति बनाई गई है। क्योड़क की पंचायत जो ड्यूटी लगाएगी युवा उसे जी जान से पूरा करेंगे। सभी बेटियों का सम्मान बराबर है।

20 अगस्त से जेल भरो आंदोलन शुरू

कुरुक्षेत्र गुर्जर धर्मशाला के पूर्व ओम प्रकाश राठी ने कहा कि यह वारदात किशोर ने की थी, जो पुलिस की गिरफ्तमें है। अगर किशोर वारदात के बाद फरार हो जाता तो माता पिता से पूछताछ भी कर सकते थे, लेकिन वारदात के बाद किशोर ने तो सरेंडर कर दिया था। इसलिए किशोर की माता और पिता का वारदात से कोई लेना देना नहीं है। गांव के लोग इस बारे में सीएम से भी मिल चुके हैं और सीएम भी एसपी को उचित कार्रवाई के लिए बोल चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस की तरफ से किशोर की मां को छोड़ा नहीं जा रहा है, ग्रामीणों की मांग है कि जल्द मां को रिहा किया जाए।

ऐसा नहीं होन पर पंचायत में सभी गांव के प्रमुख लोगों ने जेल भरो आंदोलन का फैसला किया है। सरपंच जसबीर ने बताया कि रविवार को हुई पंचायत में विभिन्न गांव के गणमान्य लोगों और सरपंचों ने हिस्सा लिया। बैठक में 20 अगस्त से जेल भरो आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया गया है। यह अकेले गांव क्योड़क का आंदोलन नहीं है, बल्कि पूरे इलाके का सामूहिक आंदोलन है। पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी की मां को रिहा कर देना चाहिए। महापंचायत में सुरेश तहसीलदार, गांव दयोरा के सरपंच बीका, कठवाड़ के सरपंच जागर सिंह, गांव घोस के सरपंच सतीश, काकौत के सरपंच मिट्ठू, क्योड़क के पूर्व सरपंच रणबीर सिंह, पूर्व सरपंच मोहनलाल शर्मा, नरेश आर्य, अंकित पहलवान व डॉ. सोनू ने हिस्सा लिया।

नाबालिग भाई ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

आपको बता दें कि कैथल की नानकपुरी कॉलोनी निवासी युवक ने 24 फरवरी को क्योड़क निवासी एक युवती के साथ प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद युवती पति के साथ खुराना रोड पर नानकपुरी कॉलोनी में रह रही थी। इस दौरान 19 जून को लड़की के नाबालिग भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शोर सुनकर बहन की ननद और सास बाहर आई तो आरोपी ने उन दोनों को भी गोली मार दी। इसके बाद वह फरार हो गया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर बहन की हत्या करने की जानकारी भी दी थी। फिर थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। मामले में पुलिस ने साजिश के आरोप में नाबालिग की मां को भी गिरफ्तार किया है, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को महापंचायत आयोजित की।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed