Kaithal News: पूंडरी पहुंची सांसद दीपेंद्र हुड्डा की यात्रा: बोले, एक अक्टूबर को हरियाणा की जनता बीजेपी सरकार का हिसाब चुकता कर देगी

लोगों को संबोधित करते कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा।

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव घोषित होते ही सभी राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के तहत शनिवार को कैथल जिले के पूंडरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस मौके पर यह यात्रा पुरानी अनाज मंडी से अहलूवालिया चौक होते हुए माता मनसा देवी मंदिर फतेहपुर में संपन्न हुई। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा की धरती महाभारत की धरती है। यहां बड़े-बड़ों का हिसाब हुआ है। अब एक अक्टूबर को प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार का हिसाब चुकता कर देगी। पदयात्रा में हिसार के सांसद जय प्रकाश उर्फ जेपी भी मौजूद थे।

6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते

 

आपको बता दें कि ओलिंपिक में 100 ग्राम ज्यादा वजन होने से अयोग्य घोषित की गई पहलवान विनेश फोगाट शनिवार सुबह भारत पहुंची। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट पर उनका गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। उनके स्वागत के लिए पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा समेत सैकड़ों समर्थक एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनका स्वागत करने के बाद शाम को दीपेंद्र हुड्डा कैथल जिले के पूंडरी विधानसभा क्षेत्र पहुंच गए।

यहां लोगों को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि बजट में तो बीजेपी सरकार ने हरियाणा के साथ अन्याय किया ही देश के लिए सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले हरियाणा को खेल बजट में भी खाली हाथ रखा है। पेरिस ओलिंपिक में देश के 117 में से 24 खिलाड़ी हरियाणा के थे। देश को मिले 6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते, लेकिन कुल 2200 करोड़ रुपये के खेल बजट में हरियाणा को सिर्फ 65 करोड़ का बजट दिया, जबकि गुजरात को 600 करोड़ रुपये तो यूपी को 500 करोड़ रुपये का बजट दिया, जबकि उन राज्यों से कोई भी मेडल नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार हरियाणा से 7 रुपए जीएसटी लेकर केवल एक रुपए वापस दे रही है। 10 साल की विफलताओं पर घेरते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी 15 सवालों की चार्जशीट पर बीजेपी सरकार से जवाब मांग पूछा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में क्यों है?

बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

 

दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा ने हमेशा हरियाणा को ठगने का काम किया है। बीजेपी सरकार नॉन स्टाप हरियाणा विज्ञापन छपवा रही है कि 10 सालों में बीजेपी ने प्रदेश को नई उचाइयों तक पहुंचा दिया। जबकि वास्तविकता यह है कि पिछले 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया। डेढ़ महीने पहले कांग्रेस ने भाजपा सरकार से सवाल पूछे थे। लेकिन बीजेपी सरकार ने आज तक उनका जवाब नहीं दिया। उल्टे हमीं से जवाब मांग रही है, जबकि प्रदेश में 10 वर्ष तक शासन भाजपा ने किया है। भाजपा राज में हरियाणा के विकास और गरीबों की योजनाओं पर फुल स्टॉप लग गया। दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा में महंगाई, बेरोजगारी, अपराध और नशा नॉन स्टॉप तेजी से बढ़ रहे हैं। यही नहीं, प्रदेश पर कर्जा भी नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed