Kaithal News: इंडोनेशिया में बंधक बनाए कैथल के दो युवकों को पुलिस ने रेस्क्यू करवा परिवार को सौंपा

नरेन्द्र सहारण, कैथल: Kaithal News: कैथल के दो युवकों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर इंडोनेशिया में बंधक बनाए जाने के मामले में पुलिस ने एंबेसी की मदद से उन्हें छुड़वा लिया है। बंधक बनाए जाने के बाद आरोपियों ने युवकों के परिवार से 48 लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस ने युवकों को सुरक्षित छुड़वाने के साथ ही आरोपी एजेंट को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते थे

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, राजौंद थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने शिकायत की थी कि वह अपने बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। इसी बीच, गांव के एक अन्य युवक ने भी विदेश जाने की इच्छा जताई। इसके लिए उन्होंने संडील निवासी संदीप से बात की। संदीप और उसके साथी रमन, महेश, और सोनू ने दोनों युवकों को विदेश भेजने के लिए 24-24 लाख रुपये की मांग की, जबकि यह तय हुआ कि पैसे युवकों के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद दिए जाएंगे।

मौत का भय दिखाकर ब्लैकमेल किया

5 सितंबर को दोनों युवकों को मुंबई भेजा गया और 6 सितंबर को उन्हें इंडोनेशिया भेज दिया गया। वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने युवकों से पैसे मांगना शुरू कर दिया और उनसे बातचीत भी नहीं करने दी। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने युवकों को बंधक बना लिया और परिवारों को युवकों की मौत का भय दिखाकर ब्लैकमेल करने लगे। युवकों के परिवार ने पहले ही 8 लाख रुपये दे दिए थे, लेकिन न तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा गया और न ही वापस लाया गया।

एसपी ने दिए रेस्क्यू करने के आदेश

इस मामले की शिकायत पर थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया। एसपी राजेश कालिया ने सीआईए-1 पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और युवकों को रेस्क्यू करने के आदेश दिए। सीआईए-1 की टीम, जिसमें एसआई अमन कुमार, एसआई प्रदीप कुमार, एएसआई कमलजीत सिंह, एएसआई जसमेर सिंह, और एचसी राकेश शामिल थे, ने इंडोनेशिया से युवकों को रेस्क्यू कर दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों के हवाले कर दिया।

ट्रैवल एजेंसी गिरफ्तार किया

जांच के दौरान सीआईए-1 की टीम ने आरोपी महेश इंद्र मान को पटियाला से गिरफ्तार किया। यह वही आरोपी था जिसने युवकों को विदेश भेजा था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed