Kaithal News: कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना का सामना करते हुए कैथल के रणधीर सिंह ने गंवाई थी टांग

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: 1999 में कारगिल युद्ध की जीत की खुशी में पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए ही मनाया जाता है। इस बार 25वां कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। कारगिल के युद्ध में कैथल जिले के गांव पाई निवासी फौजी रणधीर सिंह ने भी बहादुरी कारगिल में दिखाई थी। उन्होंने कारगिल युद्ध में दुश्मनों का सामना करते हुए टांग गंवा दी थी।

हवलदार के पद पर तैनात थे

गौरतलब है कि वर्तमान में 58 वर्षीय फौजी रणधीर सिंह ने 25 मई 1988 में भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात हुए थे। जिनकी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के अखनूर में हुई थी। इसके बाद उन्हें 1999 में कारगिल युद्ध में भेजा गया। फौजी रणधीर सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि उग्रवादियों भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश कर चुके है। इसके बाद भारतीय सेना व उग्रवादियों के बीच फायरिंग हुई। जिसमें उन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्होंने बताया कि इस बीच उन्हें कई ऑपरेशन में शमिल हुए।

शहीद हो गए तीन दोस्त

 

रणधीर सिंह ने बताया कि वर्ष 1995 में ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान रात के समय पांच जवान गश्त पर थे। कश्मीर में बर्फीली हवाओं में एक-एक कदम चलना भारी था। अचानक बर्फ का पहाड़ दरक गया और उसकी आंखों के सामने तीन साथी बर्फीले तूफान में दब गए। तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शहीद होने वाले जवानों में भिवानी निवासी राजपाल, हिमाचल निवासी प्रेम और राजस्थान निवासी महेंद्र सिंह थे। वह और यूपी निवासी राजेश बाल-बाल बच गए थे। तीनों शहीदों के शव भी करीब छह महीने के बाद मिले थे।

खुद का व्यापार शुरू कर दिया

अपने बारे में फौजी रणधीर सिंह ने बताया कि उनकी रिटायरमेंट 31 मई 2012 को हुई थी। जिसके बाद वह अपने गांव पाई में सादगी का जीवन रहे हैं। फौज से आने के बाद उन्होंने पाई गांव में अपना व्यापार शुरू कर दिया और गांव में ही कमीशन एजेंट बन गए। साथ बताया कि वह मार्केट कमेटी पाई के चेयरमैन भी रह चुके है। वहीं, फौजी रणधीर सिंह को 2010 में यूएनओ की सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया है।

 

यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली, पूरी चौकी सस्पेंड; 2 हिरासत में, 5 फरार

यह भी पढ़ेंः UP Police Exam Dates: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा नई डेट का एलान, जानें- कब-कब है एग्जाम

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed