Kaithal News: सीवन के सरपंचों ने नवीन जिंदल को दिया समर्थन, नाराजगी की खबरों पर कही यह बात

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: सीवन के 36 सरपंचों ने बुधवार को कुरुक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिंदल को समर्थन देने का एलान किया। पहले उनके नाराज होने की अफवाह उड़ाई गई थी। इन सरपंचों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर कहा कि पूरा सीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा की भाजपा सरकार की नीतियों के साथ हैं।

दर्जनों सरपंचों ने भी जिंदल को समर्थन देने की घोषणा की। उनके अलावा गांव भागल के जिला पार्षद बलवान रंगा की अगुवाई में गुहला खंड के दर्जनों सरपंचों ने भी नवीन जिंदल को समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने खुशी जताई और कहा कि नायब सिंह के नेतृत्व में गांवों के विकास पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाएगा।

नाराजगी की खबर महज अफवाह

सीवन के गांव खानपुर की सरपंच प्रतिनिधि सोनू सैनी के नेतृत्व में सरपंचों ने चंडीगढ़ जाकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी की खबर महज अफवाह थी। वे शुरू से भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और नवीन जिंदल की सेवा भावना को अच्छी तरह जानते हैं। गांव भागल से जिला पार्षद ने इस अवसर पर कहा कि नवीन जिंदल सदैव हमारे साथी रहे। मुख्यमंत्री से मिलने वाले सरपंचों में सतनाम सिंह, गुरमुख सिंह, निर्मल सिंह, इंदर सिंह ने कहा कि शीघ्र ही बाकी सरपंच भी शीघ्र ही नवीन जिंदल को समर्थन देने का एलान करेंगे।

जिला पार्षद बलवान रंगा ने भी सीएम से की मुलाकात

गुहला-चीका। जिला पार्षद बलवान रंगा भागल ने भी मंगलवार को खंड गुहला के लगभग एक दर्जन सरपंचों को साथ चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस मौके पर बलवान रंगा ने कहा कि सभी सरपंचों द्वारा दूसरी पार्टियों को समर्थन देने को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है। बलवान रंगा ने कहा कि गुहला खंड में बड़ी संख्या में सरपंच भाजपा में आस्था रखते हैं।

उन्होंने कहा चंडीगढ़ से लौटने के बाद चीका में पत्रकारों को बताया कि ई टेंडरिंग और विकास कार्य को लेकर पांच लाख रुपये की लिमिट करने को लेकर सरपंचों में सरकार के प्रति थोड़ी बहुत नाराजगी थी, लेकिन नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद वह नाराजगी भी दूर हो गई है।

बलवान रंगा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज उनसे मिले गए सरपंचों को आश्वासन दिया कि आचार संहिता समाप्त होते गांवों में जोर-शोर से विकास के कार्य शुरू करवाए जाएंगे। रंगा ने कहा कि वे जल्द ही खंड गुहला के दूसरे सरपंचों से भी मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विचारों से अवगत करवाएंगे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

Facebook

 

You may have missed