Kaithal News: शराब ठेकेदार और उसके साथी पर चलाईं गोलियां, चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News:हरियाणा के कैथल जिले के तितरम मोड़ पर मंगलवार की रात करीब ढाई बजे चार आरोपियों ने शराब ठेकेदार व उसके साथियों पर गोली चला दी। आरोपियों की एक गोली एक साथी के कंधे पर लगी है। शराब ठेकेदार का कहना है कि गोली का निशाना वह था लेकिन वह बच गए। घायल साथी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। उधर, शिकायत के आधार पर पुलिस इस संबंध में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जम्मू ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी
गांव नरड़ निवासी सुनील कुमार ने तितरम थाना में शिकायत दी कि वह शराब की ठेकेदारी करता है। उसने गांव सेगा का शराब का ठेका भी ले रखा है। 22 जुलाई को ठेके पर सेगा निवासी जम्मू, मोनू सिसला, मनोज और प्रदीप सिसमौर आए। इन चारों की सेल्समैन के साथ पहले भी कहासुनी हुई थी। इस पर जम्मू ने उसको फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी। 23 जुलाई को रात करीब ढाई बजे वह उन चारों के खिलाफ शिकायत देने के लिए अपने साथ विशाल नरड, दिनेश खुराना रोड कैथल व प्यौदा रोड कैथल निवासी लव को साथ लेकर गाड़ी में तितरम थाना जा रहा था।
मोनू ने उस पर व विशाल पर तीन फायर किए
जब वे तितरम मोड़ के पास पहुंचे और कार रोकी। चारों आरोपी डंडे व पिस्तौल लेकर उनके पास आ गए। उसको जान से मारने की धमकी देते हुए मोनू ने उस पर व विशाल पर पिस्तौल से तीन फायर किए। एक गोली विशाल उर्फ बिल्लू के कंधे में लगी। इसके बाद खुद को बचाते वे घायल साथी को लेकर किसी तरह सरकारी अस्पताल कैथल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने विशाल का प्राथमिक उपचार कर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर गोलियां चलाई गई हैं। मामले की शिकायत तितरम थाना पुलिस से की गई है। जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन