Kaithal News: SDM की यूजर आइडी के दुरुपयोग के मामले में दो आरोपित और पकड़े

नरेन्द्र सहारण, कैथल : Kaithal News: सहायक निर्वाचन अधिकारी कम एसडीएम कैथल की यूजर आइडी का दुरुपयोग कर आम आदमी पार्टी की रैली की अनुमति का आवेदन रद करने के मामले में साइबर क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राधा स्वामी कालोनी निवासी आशीष और गांव टयोंठा निवासी विशाल के रूप में हुई। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वारदात में प्रयुक्त आशीष और विशाल के फोन बरामद कर लिए गए हैं।

रैली की अनुमति रद करने व अपशब्द लिखने में प्रयोग हुए थे दोनों के फोन

इस प्रकरण के मुख्य आरोपित एसडीएम गुहला कार्यालय में कार्यरत जूनियर प्रोग्रामर शिवांग और उसके साथ प्रवीण को अदालत ने सशर्त जमानत दे दी है। आशीष और विशाल दोनों ही शिवांग के दोस्त हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आशीष और विशाल के फोन का इस्तेमाल करके ही रैली की अनुमति रद की गई थी। इन्ही के फोन पर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर एनकोर पोर्टल खोल कर अपशब्द लिखे गए थे। मुख्य आरोपित शिवांग को रविवार को दोपहर के समय अदालत में पेश किया गया था। पूछताछ के लिए पुलिस ने अदालत से पांच दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन शाम के समय अदालत की तरफ से दोनों आरोपितों को सशर्त जमानत दे दी गई थी। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। बता दें कि इस मामले में एसडीएम कार्यालय के पांच कर्मचारी और एसडीएम ब्रह्मप्रकाश को निलंबित किया जा चुका है।

Tag- Kaithal News, AAP Rally, Election Commission Website

इसे भी पढ़ें: Kaithal News: आरोपियों ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइड की यूजर आइडी और पासवर्ड का क्यों किया दुरुपयोग, सामने आ गया कारण

इसे भी पढ़ें:DU News: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए सुरक्षित माहौल चाहती हैं एक दिन की छात्र संघ अध्यक्ष

इसे भी पढ़ें: Delhi News: डा. बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कालेज में MBBS छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में सहायक प्राध्यापक निलंबित

 

.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed