Kaithal News: जिला परिषद की सदन की बैठक रद्द होने पर हुआ हंगामा, अध्यक्ष ने बताया भाजपा की साजिश

जिला परिषद चेयरमैन दीपक मलिक जानकारी देते हुए।

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा में जैसे- जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसे में जनता को काम दिखाने का दबाव नेताओं पर बढ़ रहा है। ऐसे में राजनीतिक ड्रामा बढ़ने की संभावना हो गई है। हरियाणा के कैथल में मंगलवार को जिला परिषद भवन में ऐसा देखने को मिला। यहां होने वाली सदन की जनरल बैठक अंतिम समय में रद्द हो गई। दरअसल, यह बैठक एडीसी कम सीईओ सी जया श्रद्धा के छुट्टी पर चले जाने के चलते रद्द हो गई थी। बैठक के रद्द होने के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ओर से काफी देर तक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक चलता रहा।

दो घंटे तक चला ड्रामा

सदन की जनरल बैठक रद्द होने पर जिला परिषद परिसर में करीब दो घंटे तक खूब ड्रामा हुआ। गौरतलब है कि कैथल की जिला परिषद में इस समय वार्ड नंबर दो जजपा समर्थित पार्षद दीपक मलिक जिला परिषद के अध्यक्ष और वार्ड नंबर 13 से भाजपा समर्थित पार्षद कर्मबीर कौल जिला परिषद के उपाध्यक्ष हैं।

चेयरमैन ने मीटिंग रद्द होने को असंवैधानिक बताया

मी​टिंग रद्द होने पर जिला परिषद के चेयरमैन दीपक मलिक ने असंवैधानिक बताया। दीपक मलिक ने इस बैठक के रद्द होने को भाजपा की साजिश बताया। वहीं, उपाध्यक्ष ने इस बैठक के रद्द की वजह की जानकारी न होने बताया, बल्कि जिला परिषद में आए सामान सहित अन्य विकास कार्यों में भ्रष्टाचार होने का अध्यक्ष पर आरोप लगाया। अध्यक्ष बैठक का आयोजन करवाना चाहते थे।

Political drama ensued after cancellation of general meeting of Kaithal Zila Parishad House

इस दौरान बैठक के लिए सभी 21 पार्षद पहुंचे थे, लेकिन मीटिंग के लिए कोई अधिकारी ही नहीं पहुंचा। इसके चलते यह बैठक नहीं हो पाई। जिला परिषद चेयरमैन दीपक मलिक​​​​​​​ जाखौली ने 6 अन्य पार्षदों के साथ मीटिंग हाल में इस बारे में जानकारी दी। दीपक मलिक जाखौली ने बताया कि वे घर से बैठक में शामिल होने के लिए ही आए थे। कार्यालय में आने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि इसे स्थगित कर दिया है।

डिप्टी सीईओ ने दी बैठक रद्द होने की जानकारी

पहले एडीसी कम सीईओ और डीसी से फोन से बात की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद डिप्टी सीईओ रीतू लाठर से बातचीत की तो उन्होंने बैठक रद्द होने की जानकारी दी। अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष की अनुमति के बिना बैठक स्थगित नहीं की जा सकती। यह अधिकार किसी अधिकारी का न होकर अध्यक्ष का होता है। बैठक रद़्द करने की किसी की साजिश है, जो गांव में विकास कार्य की गति को रोक रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर जांच की मांग करेंगे।

गांवों में विकास कार्य रुके हुए हैं

वहीं, उपाध्यक्ष कर्मबीर कौल ने कहा कि वे 13 पार्षदों के साथ बैठक में पहुंचे थे। उन्हें जानकारी मिली कि मीटिंग रद्द हो गई। यह अधिकारियों की साजिश है या अन्य कारण, इसकी जांच की मांग को लेकर डीसी से मिलेंगे। कर्मवीर कौल ने कहा कि गांवों में विकास कार्य रुके हुए हैं। इसके चलते पार्षदों और ग्रामीणों में रोष है।

दोनों नेताओं के साथ पार्षद रहे मौजूद

 

इस मौके पर दीपक मलिक के साथ वार्ड नंबर एक से संजीव, वार्ड नंबर 16 से पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, वार्ड नंबर 12 से पार्षद प्रतिनिधि विकास तंवर, वार्ड नंबर 17 से राकेश खानपुर और वार्ड नंबर से मैनेजर कश्यप मौजूद थे।

वहीं, वाइस चेयरमैन के साथ वार्ड नंबर चार से दीप बालू, वार्ड नंबर 11 से विक्रमजीत सिंह, वार्ड नंबर दो से देवेंद्र शर्मा, वार्ड नंबर पांच से कमलेश कौलेखां, वार्ड नंबर 19 से पार्षद प्रतिनिधि जंग सिंह, वार्ड नंबर तीन से उर्मिल, वार्ड नंबर 14 से पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र टाया, वार्ड नंबर से मनीष शर्मा, वार्ड नंबर सात से कमलेश शर्मा, वार्ड नंबर छह से अमरजीत कसान और पार्षद प्रतिनिध कुलवंत सिंह मौजूद थे।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed