Kaithal News: युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगे
नरेन्द्र सहारण, कैथल। युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर चार आरोपियों ने 12 लाख 28 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित के मुताबिक, उसे दिल्ली से वियतनाम के लिए हवाई जहाज में बैठाया गया लेकिन वियतनाम से वापस लौटना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया में जाने के लिए ट्रैवल एजेंट से मिले
गांव खरकड़ा निवासी कर्मबीर ने गुहला थाना में शिकायत दी कि उसका भतीजा अमित विदेश जाना चाहता था। मार्च 2023 में वह अपने जानकार रघबीर सिंह के पास किसी काम से कोर्ट में गया हुआ था। वहां पर हंबडा जिला लुधियाना पंजाब निवासी जितेंद्र उर्फ प्रीत सिंह उसे मिला। वहां जितेंद्र ने युवकों को विदेश भेजने का काम करने के बारे में जिक्र किया व कहा कि उसका रिश्तेदार कुलदीप ऑस्ट्रेलिया में ट्रैवल एजेंट का काम करता है। इस पर रघबीर ने स्वयं विदेश जाने व उसने अपने भतीजे अमित को विदेश भेजने के बारे में बात की। प्रत्येक की 18 लाख रुपये में बात तय हो गई। उसने अपने रिश्तेदार से बात करवाई।
ऑस्ट्रेलिया की जगह वियतनाम भेज दिया
कुलदीप ने कहा कि पहले केवल वीजा व टिकटों की पेमेंट देनी होगी और बाकी रुपये ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद देने होंगे। इसके लिए आरोपियों ने अलग-अलग समय में 12 लाख 28 हजार रुपये जितेंद्र व उसकी बहन रमनदीप कौर के खाते में डलवा लिए। 12 अप्रैल को आरोपियों ने उसके भतीजे को दिल्ली से वियतनाम के लिए हवाई जहाज में बैठा दिया। उसके बाद जब अमित वियतनाम से मेलबोर्न (आस्ट्रेलिया) जाने के लिए वियतनाम एयरपोर्ट पर गए तो इमिग्रेशन ऑफिसर ने उसके वीजा को फर्जी बताया। उन्हें वापस भेज दिया। इसके बाद जब उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो जितेंद्र सिंह की माता बलजीत कौर ने अपनी जिम्मेदारी पर जल्द रुपये वापस देने की बात कही। बार-बार रुपये मांगने पर आरोपियों ने उनके रुपये वासन देने से मना कर दिया। ऐसा करके आरोपियों ने उनके साथ 12 लाख 28 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन