Kaithal News: बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से युवक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय मार्ग पर लगाया जाम
नरेन्द्र सहारण, कलायत। Kaithal News: गांव रामगढ़ पांडवा में बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक अविवाहित युवक संदीप (31) की मौत हो गई। इस घटना के लिए बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को नाराज ग्रामीणों ने चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लगा दिया। वे निगम के लापरवाही कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े थे। साथ ही कार्रवाई में ढिलाई करने वाले पुलिस जांच अधिकारी के खिलाफ भी उन्होंने नाराजगी जताई।
जांच अधिकारी के रवैये से ग्रामीणों में फूटा गुस्सा
आरोप है कि जांच अधिकारी ने शिकायत पर संज्ञान लेने की बजाए उसे फाड़ दिया। इससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन का निर्णय लिया। मुख्य मार्ग पर उतरे ग्रामीणों ने आवाजाही बंद करते हुए पड़ाव डाल लिया। नेशनल हाईवे पर जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामनिवास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
ठोस आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटा लिया
उन्होंने साफ तौर से कहा कि शिकायत के अनुरूप निश्चित रूप से कार्रवाई होगी, लेकिन मार्ग अवरुद्ध करना समस्या का हल नहीं है। उनके ठोस आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटा लिया। मृतक के भाई प्रदीप कुमार, परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात्रि लाइट न आने से सभी परेशान थे। बार-बार निगम कर्मियों से संपर्क साधा गया। न तो कर्मी मौके पर आए और न किसी तरह का समाधान किया गया।
हैंडल छूते ही संदीप को लगा करंट
जब संदीप गांव में बिजली ट्रांसफार्मर के पास फाल्ट की जानकारी लेने पहुंचा, हैंडल को छूते ही उसे बिजली करंट लगा और मौके ही अचेत होकर गिर पड़ा। काफी देर तक युवक के घर वापस न आने पर परिवार के लोग मौका स्थल पर पहुंचे। नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों की टीम ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में मातम पसर गया।
निगम के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
कलायत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि परिवार के लोगों की शिकायत के आधार पर निगम के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी। मृतक का पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंपा गया है। उधर, बिजली निगम उप मंडल अभियंता अंकित रंगा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने उपभोक्ताओं और आम लोगों से कर्मियों की गैरमौजूदगी में बिजली उपकरण को न छूने की अपील की है।
Tag- Haryana News, Kaithal News, Kalayat News, Village Ramgarh Pandawa, Sandip death, Power transforme, Chandigarh Hisar National Highway Block
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन