Kaithal Police: ढांड में शराब ठेकेदार की हत्या करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Kaithal Police 10

नरेन्द्र सहारण, कैथल। कस्बा ढांड में शराब ठेकेदार की हत्या करने के मामले की जांच दौरान थाना ढांड प्रबंधक एसआई विजेंद्र सिंह द्वारा आरोपी रामनगर जिला कुरुक्षेत्र निवासी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ढांड के चंडीगढ़ मोहल्ला निवासी प्यारा सिंह की शिकायत अनुसार उसका भतीजा सतीश शराब की ठेकेदार है और साथ में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। वर्ष 2019 में गांव ढांड में एक शादी समारोह में जाजनपुर निवासी जितेंद्र उर्फ गोगी का झगड़ा ढांड निवासी राहुल के साथ हुआ था। इसमें राहुल व बलजीत उर्फ काला, रणजीत ने जितेंद्र उर्फ गोगी का अपहरण कर लिया। जितेंद्र उसके भतीजे सतीश का प्रॉपर्टी के कार्य में पार्टनर था। उसका भतीजा सतीश इस वजह से उस केस की पैरवी कर रहा था। रणजीत व राहुल ने सतीश को कहा था कि उसने केस की पैरवी नहीं करनी है। फिर सतीश ने कहा था कि जितेंद्र उसका पार्टनर है, तो वह उसका साथ देगा।

पहले भी कर चुके थे सतीश पर हमला

रणजीत व राहुल ने सतीश को केस की पैरवी करने से रोकने के लिए सतीश पर जुलाई 2019 में भी हमला किया, लेकिन तब सतीश गाड़ी में नहीं था। गाड़ी में ढांड निवासी राहुल व संदीप थे। रणजीत ने संदीप की बेरहमी से हत्या की थी और राहुल मौका पाकर मौका से भाग गया था, जिसके बारे में कुरुक्षेत्र में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। प्यारा सिंह की शिकायत अनुसार गांव के संदीप के कत्ल के केस में 18 अप्रैल 2023 को राहुल की कुरुक्षेत्र कोर्ट में गवाही थी। उस दिन राहुल के साथ उसका भतीजा सीता राम उर्फ सतीश भी कुरुक्षेत्र गया था। सतीश ने उसी दिन उसको बताया था कि जब सतीश राहुल के साथ गवाही दिलवाने के लिए जा रहा था तो राहुल पुत्र रामजी लाल, रणजीत उर्फ मडकु व प्रवीन ने मुझे कहा कि तूने एक को तो हमारे से मरवा दिया है, तुझे भी मारेंगे। इस घटना की वीडियो सतीश ने मुझे दिखाई थी। सतीश ने यह भी बताया था कि जब मैं राहुल की गवाही दिलवाकर वापस आ रहा था तो मेरे व राहुल के सामने रणजीत उर्फ मडकु, राहुल पुत्र रामजी लाल व प्रवीन पुत्र राजपाल उपरोक्त ने अमरजीत पुत्र चांदी राम को कहा था कि आज सतीश ने राहुल की गवाही तो करवा दी है, लेकिन 18 मई को जो गवाही संदीप के पिता सुरेंद्र की होनी है उससे पहले सीता राम उर्फ सतीश को जान से मारना है, जिसकी प्लानिंग हम आपको बाद में बताएंगे।

भतीजे की आरोपियों ने की बेरहमी से हत्या

प्यारा सिंह ने बताया कि बुधवार 3 मई रात को 9 बजकर 50 मिनट में अपने भाई से मिलकर वापस अपने घर जा रहा था। जब मैं गली के मोड़ के पास पहुंचा तो मैने देखा कि मेरा भतीजा सीता राम उर्फ सतीश अपनी स्कॉर्पियो गाडी में ड्राइवर सीट पर बैठा था और मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। इसी समय युवक कपिल भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान पिहोवा रोड की तरफ से एक आल्टो कार में मंदीप निवासी ढांड अपने हाथ में लोहे का हथौड़ा व अनमोल उर्फ सन्नी व अन्य एक हथियार लेकर दौड़ते हुए मेरे भतीजे की गाड़ी के पास आए। इसी दौरान गली में से बलजीत, अजय राठौर व एक अन्य युवक बाइक पर हथियार लेकर पहुंचे। इसके बाद मंदीप ने हथौड़े को स्कॉर्पियों गाड़ी के ड्राइवर साइड खिड़की के शीशे पर मारा।

लाल मिर्च पाउडर छिड़ककर हथौड़े से बोला हमला

 

बलजीत उर्फ काला ने डंडा गाड़ी के सामने वाले शीशे पर मारा। अनमोल ने अपनी जेब से एक लिफाफा पॉलीथिन निकाला और उसमे से लाल मिर्च पाउडर हाथ में लेकर मेरे भतीजे सीता राम उर्फ सतीश की आंखों में मारी। इसके बाद हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। सतीश अपनी जान बचाने के लिए गली में भागा तो उस पर हथौड़े व अन्य हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सतीश गली जमीन पर गिर गया। इसी दौरान सतीश की गाड़ी से एक पिस्टल व एक लिफाफा वजनदार निकाला। पिस्टल से तीन फायर किए और फरार हो गए। बाद में वे अपने भतीजे को इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत अनुसार आरोपी गाडी से 1 लाख 30 हजार रुपये नकदी व लाइसेंसी पिस्टल भी ले गए। जिसके बारे में थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही 12 आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके है।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी राजेंद्र इससे पूर्व एसटीएफ करनाल द्वारा आर्म्स एक्ट के मामले में काबू किया गया था, जो करनाल जेल में बंद था। आरोपी की उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी राजेंद्र शराब ठेकेदार सतीश की हत्या की वारदात में शामिल था। आरोपी का न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद किया गया। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed