Kaithal Police: मारपीट करके नकदी व फोन छीनने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नरेन्द्र सहारण, कैथल। मारपीट करके नकदी व फोन छीनने के मामले में की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई धर्म सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी मनीष निवासी रामथली तथा महादेव कालोनी कैथल निवासी निखिल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिरटा रोड कैथल निवासी सोनू की शिकायत अनुसार 23 नवंबर को शाम के समय विश्वकर्मा चौक से वह अपने घर जा रहा था। जब वह इंप्लाइज कॉलोनी कैथल के पास पहुंचा तो एक ऑटो चालक ने कहा मैं आपको छोड दुंगा। उसने मना किया तो ऑटो चालक उससे हाथापाई करने लगा। ऑटो चालक ने मौके पर उसके 2 अन्य साथी बुला लिए तथा तीनों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल फोन व 2500 रुपये छीनकर फरार हो गए। इस बारे में थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था।

न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया

 

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मनीष किसी अन्य मामले में कुरुक्षेत्र जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उससे पूछताछ उपरांत आरोपी निखिल को काबू किया गया। आरोपी निखिल शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed