Kaithal Crime: कैथल पुलिस ने 6 दुकानों में चोरी मामले में 3 बदमाश दबोचे, पानीपत में वारदात कर यहां छिपे थे

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal Crime: हरियाणा के कैथल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कैथल पुलिस ने एक ही रात में 6 दुकानों के शटर तोड़ नकदी चोरी के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। लगातार चोरियों से कारोबारियों में दहशत का माहौल था। उन्होंने पुलिस से चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। ये बदमाश चोरी की इस घटना को अंजाम देने के लिए धर्मशाला में ठहरने का प्रबंध किया था। इससे पहले वे पानीपत में दुकानों में चोरी कर चुके हैं।

कैथल डीएसपी उमेद सिंह जानकारी दते हुए।

कई दुकानों में शटर तोड़ कर चोरी

कैथल डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि हुडा सेक्टर 19 निवासी आश्रेय ने पुलिस में शिकायत दी थी कि वह जनता मार्केट कैथल में घी रिफाइंड की दुकान करता है। पास में ही शेखर की चीनी मैदा, घी, रिफाइंड आदि की दुकान है। राजेंद्र की चीनी की दुकान है। कोमल की किराना की दुकान है। 7 जुलाई की सुबह पता चला कि उनकी दुकानों के शटर टूटे हुए हैं। अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी दुकानों से हजारों रुपए चोरी की है।

तीन चोरों को गिरफ्तार किया

डीएसपी ने बताया कि एसपी उपासना द्वारा स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को जल्द मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की अगुआई में एचसी मनीष व एचसी तरशेम कुमार की टीम ने कुतुबपुर रोड कैथल से 15 जुलाई की शाम को आरोपी पानीपत निवासी प्रमोद व शराफत अंसारी व कुतुबपुर रोड कैथल निवासी दीप चंद को गिरफ्तार कर लिया गया।

पानीपत में दुकानों पर चोरी की

डीएसपी ने बताया किबदमाशों से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी शराफत अंसारी , प्रमोद व उनके एक अन्य साथी फैजान ने कई दिन पहले पानीपत में दुकानों पर चोरी की थी। वह तीनों उन मामलों में गिरफ्तारी से बचने के लिए 6 जुलाई को अपने दोस्त कैथल निवासी दीपचंद के पास कैथल आ गए। दीपचंद ने उन्हें कैथल की एक धर्मशाला में कमरा दिलवाया था। सभी आरोपी नशा करने के आदी हैं।

चोरी से पहले रेकी की

कैथल में उन्होंने अपने खर्च के लिए दुकानों पर चोरी की साजिश रची। दीपचंद ने तीनों को पूरी कैथल की मार्केट में घुमाया। जिस एरिया में चोरी करनी है, वो दिखाया।आरोपी शराफत, फैजान व प्रमोद ने 6 जुलाई की रात करीब 2 बजे जनता मार्केट कैथल में 6 दुकानों के शटर तोड़कर हजारों रुपए चोरी की। चोरी के बाद दीपचंद से मिलकर चारों ने पैसे आपस में बांट लिए। उसके बाद आरोपी शराफत, फैजान और प्रमोद यूपी चले गए।

रेकी करने के लिए कैथल में घूम रहे थे

15 जुलाई को भी बदमाश शराफत, प्रमोद तथा दीप चंद दुकानों की रेकी करने के लिए कैथल में घूम रहे थे, जो उनको पुलिस टीम ने काबू कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व 1300 रुपए बरामद किए गए।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?

You may have missed