Kaithal Police: फतेहपुर में घर में चोरी करने के मामले में CIA -1 पुलिस ने किए 5 आरोपी गिरफ्तार

Kaithal Police 9

नरेन्द्र सहारण, कैथल। अपराधियों पर एसपी उपासना के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा फतेहपुर स्थित एक मकान में सेंधमारी करके नकदी व आभूषण चोरी करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फतेहपुर निवासी संतोष की शिकायत अनुसार 7 फरवरी की रात उनके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलमारी से 50 हजार रुपए नकदी व सोना – चांदी आभूषण चुरा लिए गए। इस बारे में थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एचसी तरसेम कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पूंडरी निवासी संदीप, अमन, राहूल, बलबीर तथा पाई निवासी विक्रम सिंह को काबू कर लिया गया। आरोपियों द्वारा उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया। आरोपियों के कब्जे से करीब 7 तोले सोना व 400 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए। आरोपियों से व्यापक पूछताछ दौरान आरोपियों ने पूंडरी थाना अंतर्गत 6 अन्य चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। सभी आरोपी मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

ट्रक में ठूंस- ठूंस कर बैल लोड करके ले जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

कैथल। वर्ष 2017 के दौरान ट्रक में ठूंस- ठूंस कर बैल लोड करके ले जाने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस के एसआई रोशन लाल की टीम द्वारा करते हुए आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के गांव बाघरा निवासी तेहसीन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बलराज नगर कैथल निवासी मेवा सिंह की शिकायत अनुसार वह गौरक्षा दल कैथल का प्रधान है। जो वह उसके अन्य साथियों सहित 12 जनवरी 2017 की रात गढी खनौरी रोड पर मौजूद थे। उनको सूचना मिली कि एक युपी नंबर ट्रक में बैल ठूंस- ठूंस कर लोड किए गए है जो पंजाब से यूपी ले जाए जा रहे है। गौरक्षा दल टीम द्वारा उक्त ट्रक को बाबा लदाना रोड़ गढी से काबू कर लिया गया। जो ट्रक से 3 व्यक्ति मौका से फरार हो गए। जांच दौरान ट्रक में ठूंस- ठूंस कर 16 बैल भरे पाए गए, जिनमें से 1 बैल की मौत हो चुकी थी। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी तेहसीन का मंगलवार को न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

 

 

You may have missed