Kaithal Police: फैक्ट्री मालिक की हत्या करने के मामले में शामिल महिला और नाबालिग पकड़े गए

नरेन्द्र सहारण, कैथल। शिव कालोनी में फैक्ट्री मालिक की हत्या करने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस के एसआई विजय कुमार की टीम जांच कर रही थी। टीम ने महिला आरोपी गांव धमतान साहिब निवासी काजल तथा कैथल की एक कालोनी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बालाजी कालोनी कैथल निवासी मृतक की पत्नी नरेश कुमारी की शिकायत के अनुसार, उसका पति सतीश कुमार अपने परिवार के साथ बालाजी कॉलोनी में रहता था। उसके पति की शिव कॉलोनी में व्यर्थ प्लास्टिक से पाइप बनाने के लिए दाना बनाने की फैक्ट्री है। 8 फरवरी को जब देर शाम तक उसका पति घर नहीं आया तो उसने फोन पर बातचीत की। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले अंकित ने फोन उठाया और कहा कि आज सतीश घर नहीं आएगा, क्योंकि पहले भी कई बार वह फैक्ट्री में ही सो जाता था। ऐसे में उसने दोबारा फोन नहीं किया।

भारी हथियार अथवा औजार से हमला कर हत्या की गई थी

पत्नी ने बताया कि सुबह उसे सूचना मिली कि सतीश की फैक्ट्री में मौत हो गई है। वहां जाकर देखा तो सतीश के सिर में किसी नुकीले और भारी हथियार अथवा औजार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। इस बारे में थाना सिविल लाइन में हत्या संबंधी मामला दर्ज किया गया था। एसएचओ ने बताया कि दोनों आरोपी उसी फैक्ट्री में काम करते थे। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पहले ही आरोपी अंकित और कर्ण को गिरफ्तार करके 3 तीन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। काजल अंकित की पत्नी है, जो इस आपराधिक षड्यंत्र में शामिल थी। उसके कब्जे से 24 हजार 966 रुपये बरामद किए गए। हत्या की वारदात में शामिल नाबालिग के कब्जे से भी 26 हजार 467 रुपये बरामद किए गए। महिला आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत तथा नाबालिग को बाल सुधार गृह करनाल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  Kaithal News: शिव कॉलोनी में फैक्टरी मालिक की हत्या, जानें पत्नी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ क्या लगाए आरोप

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

You may have missed