कंगना रनौत का स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर पलटवार, कहा- अगर नेता राजनीति नहीं करेगा तो क्या गोलगप्पे बेचेगा

मंडी, बीएनएम न्यूज : हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सदस्य कंगना रनौत अकसर कई मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी करती हैं। अब उन्होंने ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर नेता राजनीति नहीं करेगा तो क्या गोलगप्पे बेचेगा। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन भी किया है।

शंकराचार्य की शब्दावली पर भी प्रश्न उठाया

 

कंगना ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बीते दिनों मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। उद्धव ठाकरे के समर्थन में शंकराचार्य ने यहां तक कह दिया कि उनके साथ धोखा हुआ है। सनातन धर्म में विश्वासघात बहुत बड़ा पाप है। महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर शंकराचार्य का यह बयान चर्चा का विषय बना है। कंगना ने लिखा है कि राजनीति में गठबंधन, संधि और एक पार्टी का विभाजन होना बहुत सामान्य और संवैधानिक बात है। कांग्रेस पार्टी का विभाजन 1907 में और फिर 1971 में हुआ था। कंगना ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की शब्दावली पर भी प्रश्न उठाते हुए कहा कि शंकराचार्य ने अपनी शब्दावली, प्रभाव और धार्मिक शिक्षा का दुरुपयोग किया है। धर्म यह भी कहता है कि अगर राजा ही प्रजा का शोषण करने लगे तो राजद्रोह ही आखिरी धर्म है।

हिंदू धर्म की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे

 

कंगना ने आगे लिखा कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपमानजनक शब्दावली से गद्दार, विश्वासघाती जैसे आरोप लगाते हुए सबकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। शंकराचार्य की इस तरह की बातें करके हिंदू धर्म की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। शंकराचार्य गत दिनों अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह के बाद उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास पर गए थे। उनसे भेंट के बाद कहा था कि जिस तरीके से विश्वासघात करके एक हिंदूवादी पार्टी को तोड़ा गया। उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया वह ठीक नहीं है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed