कंगना रनौत ने होली पर शेयर की गालों पर गुलाल वाली फोटो, टोपी देख लोग बोले- हिमाचल की क्‍वीन

मंडी, बीएनएम न्यूजः कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए इस साल होली का त्‍योहार दोहरी खुशी लेकर आया है। रविवार शाम को ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव में कंगना की उम्‍मीदवारी की घोषणा की है। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। अब सोमवार को कंगना ने होली के शुभ मौके पर फैंस को बधाई देते हुए अपनी एक तस्‍वीर शेयर की है, इसमें कंगना के गालों और माथे पर गुलाल है। जबकि उन्‍होंने सिर पर हिमाचली टोपी पहन रखी है। कंगना के इस पोस्‍ट पर जहां फैंस उन्‍हें भी होली की बधाई दे रहे हैं, वहीं कुछ ने कहा है कि BJP से टिकट मिलते ही कंगना पर भी चुनावी रंग चढ़ गया है।

कंगना रनौत ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह हल्‍के नीले रंग के चिकनकारी सूट में नजर आ रही हैं। कंगना के सिर पर पहाड़ की संस्‍कृति का प्रतीक टोपी है, माथे पर नीले रंग के गुलाल का तिलक है, जबकि गालों पर लाल-पीला गुलाल है। कंगना ने तस्‍वीर के साथ कैप्‍शन में लिखा है, ‘हैप्‍पी होली।’

फैंस बोले- हैप्‍पी होली MP साहिबा

कंगना के इस पोस्‍ट पर कई तरह के रिएक्‍शन हैं। बहुत से लोगों ने जहां उन्‍हें भी होली की बधाई दी है, वहीं किसी बधाई देते हुए उन्‍हें ‘MP साहिबा’ भी लिखा है। एक यूजर ने कंगना को ‘हिमाचल की क्‍वीन’ बताया है। दूसरी ओर, कुछ आलोचना करने वाले यूजर्स भी हैं। एक ने मीम शेयर करते हुए ‘क्‍वीन’ फिल्‍म से कंगना की रोती हुई तस्‍वीर पोस्‍ट की और लिखा है कि 4 जून (चुनाव नतीजों) के बाद वह ऐसी ही दिखेंगी।

मंडी से भाजपा का टिकट मिलने पर ये बोलीं कंगना रनौत

इससे पहले रविवार को भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव के उम्‍मीदवारों की सूची आते ही कंगना ने एक पोस्‍ट किया था। इसमें मंडी सीट से उम्‍मीदवारी मिलने पर कंगना ने लिखा, ‘मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी, भाजपा को मेरा हमेशा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है, मैं लोकसभा चुनाव लड़ने के हाईकमान के इस फैसले का पालन करती हूं। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय लोक सेवक बनने की आशा रखती हूं। धन्यवाद।’

जानें- कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने क्या कहा

भाजपा द्वारा कंगना रनौत को मंडी से मैदान में उतारने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमें खुशी है कि उन्हें भी मौका मिला है। लेकिन वह एक सेलिब्रिटी हैं। राजनीति में उनके अचानक प्रवेश से वह क्या भूमिका निभाती हैं, यह देखना होगा। जहां तक ​​मेरी बात है तो मैंने अपनी इच्छा हाईकमान के सामने पहले ही जाहिर कर दी है। स्थिति में बदलाव के मद्देनजर हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, मैं उसका पालन करूंगा। मैं गर्व से कह सकती हूं कि जब भी हाईकमान मुझे एक आदेश दिया, मैंने इसे कभी हल्के में नहीं लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी अध्यक्ष के रूप में, यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सभी उम्मीदवारों के लिए जमीन पर कड़ी मेहनत करूं। हम ऐसा करने के लिए सभी प्रयास करेंगे। मैं चाहती हूं कि लोग हमारे काम को याद रखें, कांग्रेस का समर्थन करें और कांग्रेस नेताओं को विजयी बनाएं।’

यह भी पढ़ेंः मछलीशहर, भदोही सहित यूपी के 12 सीटों पर भाजपा ने अभी तक नहीं उतारे उम्‍मीदवार, जानें क्‍या है वजह

यह भी पढ़ेंः होली पर इस बार चंद्र ग्रहण का साया, जानें- भारत में क्या होगा असर

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed