कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर बयान से मचा घमासान, हरियाणा चुनाव में भाजपा की बढ़ाई टेंशन

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। बॉलीवुड अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत के 2021-2022 में किसान आंदोलन के दौरान हत्या और रेप वाले बयान के बाद घमासान मचा हुआ है। कंगना के बयान के बाद हरियाणा भाजपा नेताओं ने किनारा कर लिया है। विधानसभा चुनाव सिर पर होने के चलते हरियाणा का कोई नेता कंगना के बयान पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी। सभी ने देखा कि किसान आंदोलन के देखा कि किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ, प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई, वहां रेप हो रहे थे, लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था। केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले को सही ठहराते हुए कंगना ने कहा कि जब बिल को वापस लिया गया तो सभी उपद्रवी चौंक गए क्योंकि क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी। कांग्रेस ने कंगना रनौत पर एनएसए के तहत एक्शन लिए जाने की मांग की है। वहीं, अब बीजेपी ने भी कंगना के इस बयान से किनारा करते हुए कहा कि ये उनका निजी बयान है और पार्टी का इनसे कोई लेना-देना नहीं है।

आंदोलनकारी किसानों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की

कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। उन्होंने लिखा था कि खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। इंदिरा गांधी ने इन्हें जूती के नीचे कुचल दिया था। भले उन्होंने इस देश को कितनी भी पीड़ा दी हो, लेकिन उन्होंने जान की कीमत पर इन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी आज भी उनके नाम से कांपते हैं, इनको वैसा ही गुरू चाहिए।’

सत्ता का नशा ज्यादा दिन नहीं टिकता

इस पर हरियाणा कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। इनके X हैंडल पर लिखा गया, ‘750 किसानों की शहादत को अपमानित करते हुए भाजपा सांसद हरियाणा के किसानों को देशद्रोही बता रही है। मैडम, सत्ता का नशा हो या किसी और तरह का, ज्यादा दिन नहीं टिकता। हरियाणा से भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है।’

हरियाणा कांग्रेस ने यह भी लिखा, ‘सांसद @KanganaTeam जी, हो सकता है कि आप खुद अपनी कोई फसल उगाकर उसका सेवन करती हों, लेकिन बाकी देश किसानों के उगाए हुए अन्न पर ही पलता है। आपको हमारे किसानों को इस तरह अपमानित करने का कोई अधिकार नहीं। आपका बयान बेहद शर्मनाक है।’

कंगना को पद की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए

वहीं, भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के प्रदेशाध्यक्ष दिलबाग सिंह हुड्‌डा ने कहा कि कंगना को सोच समझकर बयानबाजी करनी चाहिए। किसानों की शहीदी का कंगना मजाक बना रही है। किसानों को रेपिस्ट कहना निंदनीय है। कम से कम अपने पद की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। कंगना को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो किसान इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

इधर, भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के प्रवक्ता तेजवीर सिंह ने कहा कि कंगना रनौत मंदबुद्धि है। उसे हम कभी सीरियस नहीं लेते। उसने पहले भी किसान आंदोलन के समय इसी तरह की गलत बयानबाजी की थी। उसका काम ही गलत बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना रहा है।’

कंगना का बयान बेहूदा

संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा, ‘कंगना रनोट का बयान बेहूदा है। उनका इतिहास रहा है कि वह इस तरह की बयानबाजी करती हैं। उनका बॉलीवुड में बैकग्राउंड किस तरह का रहा है, वह पूरा देश जानता है। एक फिल्मी लाइफ, रील लाइफ होती है। रियल लाइफ में कोई फर्जी कैरेक्टर करने से महान नहीं बन जाता।

कंगना के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संज्ञान लेना चाहिए, वर्ना इस बयान का प्रधानमंत्री द्वारा समर्थन माना जाएगा। किसान जींद के उचाना की अनाजमंडी में 15 सिंतबर को बड़ी रैली कर रहे हैं। कंगना में रैली का मुद्दा उठाया जाएगा।

कंगना पर एनएसए लगाकर डिब्रूगढ़ जेल भेजें

उधर अमृतसर में कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. राजकुमार वेरका ने भाजपा सांसद व बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पंजाब के आंदोलनकारी किसानों के संबंध में दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से कंगना पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) लगाकर उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजने की मांग की है। वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने कंगना पर ऐसे बयान देकर पंजाब का माहौल खराब करने के प्रयास का आरोप लगाया है। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरजीत ग्रेवाल ने कंगना के बयान को उनका निजी बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी किसानों को अपने भाई मानते हैं और उनसे जो भी मतभेद हैं उन्हें बातचीत कर दूर किया जाएगा।

देश के किसानों को दे रहीं गालियां

वेरका ने कहा कि कंगना प्रतिदिन किसानों के खिलाफ बोलती हैं। अब वह कह रही हैं कि किसान खालिस्तानी हैं और किसान आंदोलन के बीच हत्या व दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसा बोलकर वह देश के किसानों को गालियां दे रही हैं। कंगना ऐसा किसी की शह पर बोल रही हैं। वहीं, आप नेता ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से अपील की कि वह कंगना के विवादित बयानों पर लगाम लगाए। इससे सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे देश में गलत संदेश जा रहा है।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed