कन्नौज रेप केस में पीड़िता की बुआ गिरफ्तार, कई अहम सबूत बरामद
कन्नौज, बीएनएम न्यूजः कन्नौज रेप केस में फरार पीड़िता की बुआ को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, बुआ से कई अहम सबूत बरामद हुए हैं।
पीड़िता की बुआ 7 दिन से फरार थी। 6 टीम उसकी तलाश में लगी थी। पुलिस आज मामले को लेकर अहम खुलासा कर सकती है। 10 दिन पहले पुलिस ने रेप के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया था।
नवाब की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। इससे पहले अलग-अलग कारणों से जमानत की सुनवाई 3 बार टल चुकी है। नवाब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी और उनकी पत्नी डिंपल का सांसद प्रतिनिधि रहा है।
11 अगस्त की देर रात 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ आरोपी के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। आरोप है कि बुआ टॉयलेट गई, उसी दौरान नवाब सिंह यादव ने जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवाए।
आरोपी नवाब सिंह मौके से गिरफ्तार
लड़की की फोन कॉल पर पहुंची पुलिस ने नवाब को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। जेल जाते समय नवाब सिंह ने कहा- ये कुछ पूंजीपतियों की साजिश है।
केस में बुआ की भूमिका संदिग्ध
इस केस में बुआ की भूमिका संदिग्ध रही है। बुआ ने एक वीडियो जारी करके खुद को निर्दोष बताया था, लेकिन बाद में पीड़िता के मां-बाप ने बुआ के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद से पुलिस बुआ की तलाश कर रही थी।
सपा ने नवाब सिंह से किया किनारा
समाजवादी पार्टी ने आरोपी नवाब सिंह यादव से किनारा कर लिया है। कन्नौज सपा के जिलाध्यक्ष कलीम खां ने कहा कि नवाब सिंह इस समय पार्टी में नहीं है। यह उनका व्यक्तिगत मामला है और सपा से इस घटना का कोई लेना देना नहीं है।
वहीं दूसरी ओर पार्टी की नेता जूही सिंह ने कहा कि जब लड़की की उम्र 15 साल की थी तो वो किस तरह की नौकरी की तलाश में थी। इसके साथ ही उन्होंने पीड़िता और आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की मांग भी की थी।
क्या है मामला?
Kannauj rape incident 10 और 11 अगस्त की रात को पीड़िता ने 112 पर जानकारी दी कि उसके साथ गलत कार्य किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक स्थिति पकड़ा था। लेकिन बुआ मौका देखकर फरार हो गई।
पीड़िता के माता-पिता से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस जांच शुरू की। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें नवाब सिंह यादव के साथ बुआ को भी आरोपी बनाया गया। मेडिकल जांच में पीड़िता की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि भी हुई थी।