लड़के से प्यार में 47 लाख खर्च कर लड़की बना…हाथ आया सिर्फ धोखा, जानें क्या है पूरी कहानी

कानपुर, BNM News : इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से दो युवकों की दोस्ती हुई, नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों शादी के लिए सोचने लगे। एक इंदौर का फैशन डिजाइनर तो दूसरा कानपुर का कैफे संचालक। शादी की खातिर फैशन डिजाइनर दीप ने 47 लाख रुपये खर्च कर अपना आपरेशन करवाया और युवती बन गया। इस बीच कैफे संचालक का मन बदला और वह शादी से मुकर गया। गुस्साए फैशन डिजाइनर ने मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन कोई कार्रवाई न होते देख बदला लेने के लिए रविवार रात अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी के घर खड़ी कार फूंक दी। मंगलवार को दोनों पकड़े गए तो पूरी कहानी सामने आई।

शादी का वादा कर जेंडर चेंज करवाया

डीसीपी (पूर्वी कानपुर) श्रवण कुमार ने बताया कि इंदौर के 28 वर्षीय फैशन डिजाइनर की दोस्ती कानपुर स्थित श्याम नगर में रहने वाले कैफे संचालक वैभव शुक्ला से 2021 में इंस्टाग्राम चैट के जरिये हुई थी। वैभव ने शादी का वादा कर फैशन डिजाइनर दीप से जेंडर बदलवाने के लिए कहा। दीप थर्ड जेंडर से संबंधित था। फैशन डिजाइनर को भी लड़की बनने में रुचि थी। उसने लड़की बनने के लिए तीन बार आपरेशन कराए। वैभव ने इसके लिए उसे तीन लाख रुपये भी दिए थे। इसके बाद दोनों मिलते रहे और कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। इस बीच वैभव ने शादी करने से मना कर दिया। फैशन डिजाइनर दीप ने इंदौर के विजय नगर थाने में धोखाधड़ी, यौन शोषण और अप्राकृतिक संबंध बनाने का मुकदमा दर्ज करा दिया।

सीसीटीवी की फुटेज की मदद से हुई पहचान

 

कुछ होता न देख फैशन डिजाइनर दीप रविवार को भोपाल निवासी साथी रोहन यादव के साथ कानपुर पहुंचा। दोनों ने रविवार रात वैभव के घर जाकर उसके ताऊ अनूप शुक्ला की कार में आग लगा दी। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज की मदद से दोनों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक दीप की मंशा थी कि जब वह गाड़ी में आग लगाएगा तब पूरा घर आग की चपेट में आ जाएगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ और आग लगते ही आस-पास के लोगों ने उस पर काबू पा लिया। जब मामला खुलकर आया तब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से इंदौर से आने वाली सभी बसों की सवारियों को चेक किया।

पुरुषों के लक्षण पाए गए

मेडिकल के दौरान फैशन डिजाइनर दीप में महिलाओं से ज्यादा पुरुषों के लक्षण पाए गए। थाने और अस्पताल से मिले कागजातों में वह महिला था। जेल अधीक्षक डा. बीडी पांडेय ने बताया कि ट्रांसजेंडर को महिला और पुरुष बैरक से अलग बैरक में रखा गया है।

आरोपी ने की कार्रवाई की मांग

इस मामले का सबसे दिलचस्प पहलू यह भी है कि प्रेस वार्ता के दौरान पेश किए गए दीप ने जब अपनी बात पुलिस से कहनी चाही तो पुलिस ने उसे जबरन महिला हेल्प डेस्क के कमरे में कैद कर दिया। उधर, दीप का कहना है कि हम दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं थी। अब सारा दोष मेरे ऊपर मढ़ा जा रहा है, जब कि वैभव फरार है। पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी करे और उसके खिलाफ भी कार्रवाई करे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed