Sabarmati Express: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रैक की मरम्मत शुरू, कई ट्रेनें निरस्त

कानपुर, बीएनएम न्यूजः कानपुर  में गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के पास साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) पटरी से उतर गई है। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। इसी बीच कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई।

हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। कुछ यात्री घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ।

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और यूपी पुलिस जांच कर रही है। नार्दन सेंट्रल रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा कि यह तय है कि हादसा इंजन के किसी चीज से टकराने की वजह से हुआ है।

हादसे से पटरियां उखड़ गईं। लोहे की क्लिप उखड़कर दूर जा गिरी। ट्रेन कानपुर स्टेशन से ही गुजरी थी, ऐसे में स्पीड धीमी थी। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। जीएम ने कहा कि 24 घंटे में ट्रैक को क्लीयर कर देंगे।

ट्रेन में 1641 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित

सीनियर DCM इलाहाबाद मंडल हिमांशु शुक्ला ने बताया- हादसे के वक्त ट्रेन में 1641 यात्री सवार थे। कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। यात्रियों के लिए बस और एंबुलेंस का इंतजाम किया गया है।

हादसा भारी चीज के इंजन की टकराने से हुआ

नार्थ सेंट्रल रेलवे के GM उमेश चंद्र जोशी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा-जिस तरह से हादसा हुआ है। इससे एक बात साफ है कि कोई भारी चीज इंजन से टकराई है। आखिर कौन सी चीज टकराई है। इसकी जांच की जाएगी। मौके पर कोई भी भारी चीज नहीं मिली है।  वहीं, चालक के अनुसार,  प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त/झुक गया। ट्रेन की रफ्तार करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे थी। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।

इन ट्रेनों को रद्द किया 

  1. 01823/01824 (झांसी-लखनऊ)
  2. 11109 (झांसी-लखनऊ )
  3. 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर)
  4. 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी)
  5. 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा)
  6. 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड)

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353

कानपुर- 0512-2323018, 0512-2323015

मिर्जापुर- 054422200097

इटावा- 7525001249

टुंडला- 7392959702

अहमदाबाद- 07922113977

बनारस सिटी- 8303994411

गोरखपुर- 0551-2208088

लखनऊ- 8957024001

रफ्तार धीमी थी इसलिए बड़ा हादसा टला

डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा- कोई हताहत नहीं हुआ है। मामूली रूप से कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमने बसें और एम्बुलेंस बुला ली हैं। घायल मनोज ने बताया- हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। ट्रेन की स्पीड धीमी थी। इस वजह से हम लोग बच गए।

यह भी पढ़ेंः यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बनाया ये रिकार्ड, अखिलेश, मुलायम, मायावती सब पीछे छूटे

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed