Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल में मोदी बोले-अग्निवीर का मकसद सेना को युवा बनाना, विपक्ष और पाकिस्तान पर साधा निशाना
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के कारगिल पहुंचे। उन्होंने 1999 की जंग के नायकों को श्रद्धांजलि दी। वह कारगिल वॉर मेमोरियल भी गए। करीब 20 मिनट के संबोधन में PM ने पाकिस्तान, आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अग्निपथ योजना और विपक्ष पर बात की।
पाकिस्तान ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा- पाकिस्तान ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। उसने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी।
पीएम मोदी ने कहा- पाकिस्तान प्रॉक्सी वॉर के जरिए चर्चा में बना रहना चाहता है। उन्होंने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। अतीत में आतंकवाद को लेकर उनके हर प्रयास विफल रहे। मैं जहां खड़ा हूं, वहां से आतंक के आकाओं तक मेरी आवाज पहुंच रही होगी। उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
#WATCH द्रास, कारगिल (लद्दाख): 25वें कारगिल विजय दिवस 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/BB7nRpqwLw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024
मोदी बोले- कारगिल की जीत देश की विजय थी
देश की जनता का आशीर्वाद है कि मुझे तीसरी बार मौका दिया, जो हम ये दिन मना रहे हैं। अगर वही आ जाते तो ये दिन नहीं मनाते। कारगिल की जीत किसी सरकार, दल की जीत नहीं थी। ये देश की विजय थी, देश की विरासत है। ये देश के गर्व और स्वाभिमान का पर्व है। मैं 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से नमन करता हूं। सभी को कारगिल विजय के 25 साल पूरे होने की शुभकामनाएं देता हूं।
अग्निवीर पर विपक्ष झूठ फैला रहा है
प्रधानमंत्री ने कहा- सेना का रिफॉर्म्स हमारी पहली प्राथमिकता है। अग्निपथ योजना इसका हिस्सा है। संसद में दशकों तक सेना को युवा बनाने पर चर्चा होती रहीं। कई कमेटियों में ये विषय उठा, लेकिन इस बदलाव की पहले इच्छा शक्ति नहीं दिखाई गई। अग्निवीर देश की ताकत हैं। विपक्ष इस पर झूठ फैला रहा है।
कुछ लोगों की मानसिकता यही थी कि सेना मतलब नेताओं को सलाम करना, परेड करना। हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा, शांति की गारंटी। अग्निपथ योजना के जरिए इसे हमने साकार किया है। दुर्भाग्य से इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है।
विपक्ष सेना के रिफॉर्म पर भी सवाल उठा रहेः पीएम
दुर्भाग्य से इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। सेना के इस रिफॉर्म पर भी सवाल उठा रहे हैं। ये वही लोग हैं जो चाहते थे जोसेना को कभी आधुनिक फाइटर प्लेन न मिल पाए।
सच ये है, अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी। सामर्थ्यवान युवा भी देश सेवा के लिए आगे आएगा। प्राइवेट सेक्टर में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता दी। मैं हैरान हूं कुछ लोगों की सोच को क्या हुआ है। ऐसा भ्रम फैला रहे है ंकि सरकार पेंशन का पैसा बचाने योजना लाई है।
हथियार मंगाने वाला देश आज एक्सपोर्टर बनते जा रहा है
डिफेंस में रिसर्च का भी 25 प्रतिशत प्राइवेट सेक्टर के लिए रिजर्व किया गया है। इसका परिणाम है कि डिफेंस प्रोडक्शन सवा लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। कभी हम हथियार मंगाते थे, आज एक्सपोर्टर बनते जा रहे हैं। हमने 5 हजार हथियारों की लिस्ट बनाकर तय किया है कि इन्हें बाहर से नहीं मंगाया जाएगा।
मोदी बोले- लद्दाख के बजट में 6 गुना की बढ़ोतरी की
बीते 5 साल में हमने लद्दाख का बजट बढ़ाकर 6 हजार करोड़ रुपए कर दिया है। 6 गुना की बढ़ोतरी की है। ये पैसा लद्दाख के लोगों के विकास में, यहां सुविधाएं बढ़ाने में काम आ रहा है। शिक्षा, रोजगार, पावर सप्लाय हर दिशा में लद्दाख में दृश्य – परिदृश्य बदल रहा है। पहली बार यहां होलिस्टिक प्लानिंग के साथ काम हो रहा है। जल जीवन मिशन के चलते यहां के 90 प्रतिशत घरों में पानी पहुंच रहा है।
PM ने ईरान में फंसे कारगिल के लोगों का जिक्र किया
PM बोले- मुझे याद है कोरोना के समय में कारगिल के हमारे कई लोग ईरान में फंस गए थे। उन्हें वापस लाने के लिए मैंने निजी तौर पर काफी प्रयास किए। ईरान से लाकर उन्हें जैसलमेर में रुकवाया गया। रिपोर्ट संतोषजनक आने के बाद उनके घर पहुंचाया गया। हमें संतोष है अनेको जिंदगी बचा पाए। यहां के लोगों की सुविधाएं बढ़ें, ईज ऑफ लिविंग बढ़े इसके लिए भारत सरकार प्रयास कर रही है।
मोदी बोले- 35 साल बाद श्रीनगर में ताजिया निकला
मोदी बोले- 35 साल बाद श्रीनगर में ताजिया निकला है। धरती का हमारा स्वर्ग तेजी से शांति और सौहर्द्र की दिशा में बढ़ रहा है। लद्दाख में भी विकास की नई धारा बही है। शिंकुन ला टनल का काम शुरू हुआ है। इससे लद्दाख पूरे साल हर मौसम में देश से जुड़ा रहेगा। ये टनल लद्दाख के बेहतर भविष्य का नया रास्ता खोलेगी। हम सभी जानते हैं कि कठोर मौसम में यहां के लोगों को कितनी मुश्किलें आती हैं। टनल के बनने से ये कम होंगी। मैं लद्दाख के भाई बहनों को इसके लिए बधाई देता हूं।
आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है: पीएम मोदी
PM बोले- लेकिन आज जब मैं उस जगह से बोल रहा हूं , जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है। मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लद्दाख हो, या फिर जम्मू कश्मीर विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा।
#WATCH | Ladakh: Prime Minister Narendra Modi virtually carries out the first blast of the Shinkun La Tunnel project
Shinkun La Tunnel Project consists of a 4.1 km long Twin-Tube tunnel which will be constructed at an altitude of around 15,800 feet on the Nimu – Padum – Darcha… pic.twitter.com/ISobHEhkzl
— ANI (@ANI) July 26, 2024
यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली, पूरी चौकी सस्पेंड; 2 हिरासत में, 5 फरार
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन