कनाडा में पार्टी के दौरान पूल में डूबने से करनाल के युवक की मौत, प्लाट बेचकर पिता ने स्टडी वीजा पर भेजा था

नरेन्द्र सहारण, करनाल : Karnal News: स्टडी वीजा पर कनाडा गए करनाल की अर्जुन कालोनी निवासी 19 वर्षीय नोमित गोस्वामी की पार्टी के दौरान पूल में डूबने से मौत हो गई। वह आठ महीने पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। वह पढ़ाई के साथ ओंटेरियो स्थित कालेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के साथ एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जाब भी कर रहा था। पिता ने प्लाट बेचकर बेटे का करियर बनाने के लिये कनाडा भेजा था। अब परिवार के पास बेटे का शव भारत लाने के लिये भी पैसे नहीं है। परिवार ने फंडिंग वेबसाइट की मदद लेने के साथ प्रशासन और सरकार ने उनके बेटे का शव भारत मंगाने की गुहार लगाई है।

होटल में बने पूल में डूब गया

 

पिता सुभाष ने बताया कि 11 अगस्त की रात को नोमित अपने दोस्त की पूल पार्टी में गया था। सभी दोस्त होटल के हाल में पार्टी कर रहे थे। करीब साढ़े आठ बजे नोमित अकेला ही होटल में बने पूल में नहाने लगा। पहले वह कम पानी में नहा रहा था, लेकिन धीरे-धीरे गहरे पानी में चला गया। इसी बीच वह डूब गया। कुछ देर बाद उसके दोस्त पहुंचे तो वह पानी में डूबा मिला। दोस्तों ने उसे बाहर निकालकर एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस में ही उसे सीआरपी दी गई, जिससे उसके पेट से पानी तो निकला लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नोमित की मां ने बताया कि पार्टी में जाने से पहले नोमित ने फोन पर बात की थी। रात को पार्टी में जाने की बात बताई। तब भी मां ने उसे पानी से दूर रहने के लिये कहा था। नोमित आने वाली 30 सितंबर को 20 वर्ष का होता। पिछले जन्मदिन पर नोमित ने मां से कहा था कि अगली बार विदेश में अपना जन्मदिन मनाएगा।

स्वजन ने शव भारत लाने की लगाई गुहार

नोमित के पिता एक फैक्ट्री में सेल्समैन हैं। नोमित का एक भाई है। पिता ने प्लाट बेचकर 23 लाख रुपये लगाकर नोमित को कनाडा भेजा था। परिवार के पास अब इतने पैसे नहीं है कि वह अपने बेटे का शव भारत ला सके। इसके लिये परिवार ने फंडिंग वेबसाइट की मदद ली है। इसके साथ शासन और सरकार से बेटे का शव भारत लाने की गुहार लगाई है। ताकि अपने बेटे को अंतिम बार देख सकें और विधि से उसका अंतिम संस्कार कर सकें।

You may have missed