Fraud in Ramlalas Prasad: अब राम मंदिर के प्रसाद के नाम पर फर्जीवाड़ा, खादी आर्गेनिक नाम की वेबसाइट कर रही ठगी
नई दिल्ली, BNM News : Fraud in Ramlalas Prasad खादी आर्गेनिक नाम की वेबसाइट के जरिये 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर का प्रसाद घर-घर पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने इस वेबसाइट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया है। वहीं, विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस तरह से प्रसाद वितरण के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने किसी को अधिकृत नहीं किया है। कहा कि यह भगवान श्रीराम के प्रसाद और खादी दोनों को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास है।
फर्जी निकली वेबसाइट
इस संबंध में केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि उन्होंने उक्त वेबसाइट की सत्यता की जांच कराई है। यह वेबसाइट फर्जी है क्योंकि यह खादी के नाम का उपयोग कर रहा है, जबकि उसका केवीआईसी से कोई जुड़ाव नहीं है। ऐसे में वह खादी नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
बड़ी संख्या में रामभक्तों ने कराई बुकिंग
खादी आर्गेनिक नाम की वेबसाइट से 22 जनवरी को प्रथम दिन के प्रसाद को घर तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, प्रसाद निश्शुल्क है, जबकि पहुंचाने के लिए बुकिंग पेमेंट तुरंत करने पर 50 रुपये तथा प्रसाद को घर पहुंचाकर पैसे लेने की स्थिति में 100 रुपये मांगे जा रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में राम भक्तों ने इसपर बुकिंग भी करा ली है। कंपनी की वेबसाइट पर पता नोएडा का है, जबकि जो नंबर दिए गए हैं, उसमें से कई बंद और कुछ व्यस्त मिले, जिससे बात नहीं हो पाई है।
विहिप ने की कार्रवाई की मांग
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस वेबसाइट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह से प्रसाद वितरण के लिए ट्रस्ट ने किसी को अधिकृत नहीं किया है। उन्होंने संदेह जताया कि कहीं यह भगवान श्रीराम के प्रसाद और खादी दोनों को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास तो नहीं है। लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से कोई आधिकाधिक सूचना न आए, तब तक इस तरह मिथ्या विज्ञापन पर भ्रमित होकर पैसे और सुरक्षा पर दांव न लगाएं। इस मामले में उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ के पते पर कुछ नहीं मिला
वेबसाइट पर हापुड़ के दिए स्थान और पते पर कोई प्रतिष्ठान नहीं मिला। लोगों व दुकानदारों ने इस नाम के प्रतिष्ठान-काउंटर की जानकारी से इन्कार किया। बुकिंग कराने वाले मयंक शर्मा ने बताया कि काउंटर पर फ्री में प्रसाद देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन वहां पर स्टाक नहीं है। ऐसे में होम डिलीवरी का आप्शन चयनित करके पांच प्रसाद बुक कराए हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन