Kisan Andolan 2024: शंभू बार्डर पर बख्तरबंद पोकलेन और जेसीबी लेकर पहुंचे किसान, खतरनाक हैं इरादे

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़, BNM News : Kisan Andolan 2024: पंजाब से दिल्ली कूच करने की घोषणा के तहत संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता और सदस्य मंगलवार सुबह से ही शंभू और खनौरी बार्डर पर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसके तहत किसानों ने भारी-भरकम बैरिकेडों और पत्थरों को उठाने के लिए पोकलेन और जेसीबी मशीनों को शंभू बार्डर पर लाना शुरू कर दिया है। किसानों ने नियमों के विपरीत जेसीबी और पोकलेन मशीन को बख्तरबंद कर दिया है। पोकलेन मशीनों को लोहे की छड़ों से कवर कर दिया गया है। वहीं, देखने के लिए केवल एक खिड़की के तौर पर जगह रखी है। इसके अतिरिक्त इनको पूरी तरह से सील किया गया है, ताकि आंसू गैस के गोले गिरने पर किसी तरह से गैस मशीन के अंदर दाखिल ना हो। जेसीबी मशीन के केबिन को लोहे की जालियों से कर किया गया है। पुलिस टायरों को पंचर ना कर सके, इसके लिए टायरों की चारों तरफ लोहे की चादरों से कवर किया गया है।

कई ट्रैक्टर को अवैध रूप से माडिफाई किया गया

शंभू बार्डर पर लिफ्ट ट्रैक्टरों के साथ-साथ कराह से सुसज्जित ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा कई ट्रैक्टर के आगे लोहे के शिकंजे लगाकर उन्हें अवैध रूप से माडिफाई किया गया है, जिससे टकराव की स्थिति में दुर्घटना का खतरा भी काफी है। आंसू गैस के गोले के प्रभाव को कम करने के लिए ट्रैक्टरों के पीछे पंखे लगाए गए हैं। वाहनों की मोडिफिकेशन पर किसानों ने 30 हजार से एक लाख रुपये खर्च तक खर्च किए हैं। इसमें उन्हें सील बंद से लेकर बख्तरबंद बनाया गया है। इस खर्च के लिए ज्यादातर पैसा किसान यूनियनों ने संयुक्त रूप से जुटाया है। हालांकि, चर्चा है कि इसमें एनआरआइ और संपन्न किसानों से जुटाया है।

खनौरी बार्डर पर कंक्रीट की दीवार खड़ी, कंटीले तार लगाए

 

संगरूर में खनौरी बार्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा तैयारियां बढ़ा दी हैं। खनौरी बार्डर पर जहां कंक्रीट की ऊंची दीवार खड़ी की गई है। वहीं, बैरिकेड लगाकर ऊपर कंटीले तार लगाए हैं। बैरिकेड के पीछे वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले फेंकने सहित अन्य मजबूत व्यवस्था की है। करीब छह लेयर की सुरक्षा तैयार है और दूर तक रास्ते को बंद रखा गया है। उधर, किसानों के ट्रैक्टरों के काफिले में सबसे आगे किसान संगठनों के वरिष्ठ नेता होंगे और पीछे युवा रहेंगे। युवा वालंटियरों व रास्ते में आने वाली रुकावटों को तोड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आठ एंबुलेंस, छह डाक्टरों की टीम को तैनात किया गया है। पिछले किसान आंदोलन के दौरान बैरिकेड व अन्य रुकावटें हटाने वाले पुराने वालंटियरों को सुरक्षा घेरा तोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है।

डबवाली में धरने पर बैठे किसान

 

मंगलवार शाम को भारतीय किसान यूनियन ड़कौदा के नेता बठिंडा के साथ लगती पंजाब हरियाणा सीमा पर डबवाली में धरना लगाकर बैठ गए हैं। हरियाणा पुलिस की ओर से किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड को वेल्डिंग के साथ सड़क पर जोड़ दिया है। इसके आगे बड़े-बड़े पत्थर लगाने के अलावा मिट्टी भी रखी हुई है। यहां पर पुलिस के करीब 1000 जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की हुई है।

किसानों की मांगों पर 500 संगठन दिल्ली में कल करेंगे मंथन

संयुक्त किसान मोर्चा (राजनीतिक) के नेतृत्व में 500 संगठनों के प्रतिनिधि दिल्ली में गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए मंथन करेंगे। इसमें शामिल भाकियू उगराहां ने कहा है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार, सी2 + 50 प्रतिशत लाभ वाली कीमत और खरीद की गारंटी से कम कुछ भी स्वीकार नहीं, लेकिन हम दिल्ली कूच और बैरिकेड तोड़ने जैसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। हम प्रदर्शन के जरिये केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे। इसके लिए दूसरे प्रदेशों के किसानों को भी एकजुट किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Kisan Andolan: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा- हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली नहीं ले जा सकते किसान

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र, पेश किया मनोहर सरकार का रोडमैप

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

You may have missed