Kisan Andolan: सीमेंट-कंक्रीट के पिलर, नुकीले कीलों की चादर… किसानों को रोकने के लिए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर 7 लेयर सुरक्षा
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Kisan Andolan: 13 फरवरी को किसान संगठनों के द्वारा दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है। इसके बाद हरियाणा पुलिस भी हरकत में आ गई है। पंजाब के साथ लगती सभी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और नाकेबंदी की जा रही है। पंजाब के किसान हरियाणा का बॉर्डर पार ना कर पाए, इसके लिए 7 लेयर सुरक्षा हर बॉर्डर पर तैनात की जा रही है। किसानों के वाहनों को रोकने के लिए नुकीले कीलों की चादर बिछाई जा रही है, वहीं सीमेंट और कंक्रीट के बड़े-बड़े पिलर भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ मिट्टी के बड़े-बड़े डंपर डालकर रास्तों को जाम किया जा रहा है। ताकि पंजाब के किसान हरियाणा में दाखिल ना हो सके।
फतेहाबाद में डीएसपी ने किया निरीक्षण
इस सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करने के लिए फतेहाबाद के डीएसपी वीरेंद्र सिंह के द्वारा जिले की ब्राह्मण वाला पुलिस चौकी का निरीक्षण भी किया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी बिरेंद्र सिंह ने बताया कि 7 लेयर सुरक्षा हरियाणा के बॉर्डर पर फतेहाबाद जिले में तैनात की गई है। किसी भी सूरत में किसान इस सुरक्षा को भेद नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी किसान के द्वारा कानून को हाथ लेने की कोशिश की जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फतेहाबाद में यहां-यहां की गई बैरिकेडिंग
फतेहाबाद के ब्राह्मण वाला पुलिस चौकी, गांव हांसपुर और टोहाना विधानसभा की विभिन्न इलाकों में इस प्रकार की बैरिकेडिंग की जा रही है। पिछले किसान आंदोलन के दौरान भी इस प्रकार के बैरिकेड लगाए गए थे, लेकिन किसान बेरीगेट्स को तोड़कर आगे बढ़ चले थे। अब देखना होगा कि पुलिस की सुरक्षा किसानों को दिल्ली जाने से कब तक रोक पाती है।
पुलिस ने टियर गैस व वाटर कैनन का भी किया डेमो
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया की देखरेख में पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने जहां अभ्यास के तौर पर टियर गैस के गोले छोड़ वाटर कैनन का अभ्यास किया। वहीं किसान आंदोलन से निपटने के लिए सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया। सुरक्षा के लिए चार पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जा रही है। कुरुक्षेत्र जिला में विशेष चौकसी इसलिए भी रखी जा रही है क्योंकि कुरुक्षेत्र की सीमा पंजाब के साथ लगती है और पंजाब के किसान संगठन दिल्ली कूच में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसलिए पंजाब से किसानों के भारी संख्या में आने की उम्मीद है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन