Kisan Andolan: हरियाणा में फिर शुरू हो सकता है किसान आंदोलन, कंगना थप्पड़ कांड के बाद फिर से मिला बल, खुफिया एजेंसियां हुईं अलर्ट

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Kisan Andolan: हरियाणा में एक बार फिर किसान आंदोलन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। मोहाली एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद कंगना रानौत को सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद अचानक से किसान संगठन अलर्ट मोड पर आ गए हैं। भारतीय किसान यूनियन समेत प्रदेश के किसान संगठनों ने महिला जवान का जोरदार स्वागत किया। किसान संगठनों ने महिला जवान को किसी भी स्थिति में साथ देने का वादा भी किया है। उधर, फिर से किसान आंदोलन की चर्चा शुरू होने से हरियाणा में खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। किसान संगठनों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और उनकी तमाम गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा है।

किसानों ने कराया अपनी ताकत का अहसास

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पंजाब में 13 फरवरी से किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी। उस दौरान किसानों ने दिल्ली कूच करने के लिए पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन हरियाणा सरकार ने उन्हें शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ने से रोक दिया। किसान संगठनों को हरियाणा पुलिस द्वारा पक्के बंदोबस्त कर किसानों को रोका गया था। इस दौरान हरियाणा में धरना- प्रदर्शन करके किसानों ने अपनी ताकत का अहसास कराया था। भारतीय किसान यूनियन संगठनों ने हरियाणा में कई बार ट्रैक्टर मार्च भी किया था। हालांकि, उस समय हरियाणा में आंदोलन इतनी गति नहीं पकड़ पाया, क्योंकि हरियाणा में भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी और रतन मान इस बात को लेकर नाराज थे कि आंदोलन से पहले उनके साथ सलाह नहीं की गई, इसलिए दिल्ली कूच पर सहमति नहीं बन पाई। हालांकि, लोकसभा चुनावों में किसान संगठनों ने खुलकर भाजपा का विरोध किया। यही कारण है कि भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। अगर कांग्रेस में गुटबाजी नहीं होती तो भाजपा को ज्यादा सीटें हारनी पड़ती।

लोकसभा चुनावों के परिणामों में किसान आंदोलन का साफ असर दिखाई दिया है। यही कारण है कि हरियाणा में भाजपा ने पांच सीटें गंवा दी। किसान संगठन भाजपा की सीटें कम करने से उत्साहित हैं। अक्टूबर माह में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए दोबारा से किसान आंदोलन शुरू करने की मंशा है।

सरकार के खिलाफ गांव-गांव जाएंगे, बैठक बुलाकर बनाएंगे रणनीति : मान

भकियू (टिकैत गुट) के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि लोकसभा में किसानों ने भाजपा को अपनी ताकत का एहसास कर दिया है। अब किसानों के सामने विधानसभा चुनावों की बारी है। गांव-गांव जाकर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे। इस बार भाजपा प्रत्याशियों से सवाल पूछने के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा और हमारे संगठन की बैठक बुलाकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

हम महिला जवान और उसके परिवार के साथ : चढ़ूनी

भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि संविधान ने सभी को बोलने की आजादी दी है, लेकिन किसी के बारे में गलत बोलने की नहीं। हम सीआईएसएफ महिला जवान और उसके परिवार के साथ हैं। उनको आर्थिक और सामाजिक मदद की जाएगी। कंगना ने किसानों और महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी, ये घटनाक्रम उसकी प्रतिक्रिया है। जनप्रतिधियों को अपनी जुबान पर लगाम रखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut News: कंगना रनौत के साथ बदसलूकी पर बोले संजय राउत, कुछ लोग वोट देते हैं, कुछ थप्पड़

महिला जवान के पक्ष में आए हरियाणा के किसान

 

महिला जवान के समर्थन में हरियाणा के किसान भी उतर आए हैं। हरियाणा एमएसपी (MSP) कानून मार्चा के संयोजक और किसान नेता जगबीर घसोला ने महिला जवान की कार्रवाई को सराहनीय बताया। साथ ही कहा कि सीआईएसएफ (CISF) की महिला जवान ने जो कार्रवाई की है, पूरे देश को गर्व है।

साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर महिला जवान पर कोई कार्रवाई की गई तो देशभर के किसान एकजुट होकर बड़ा आंदोलन शुरू कर सकते हैं। जगबीर घसोला ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत के बयान को लेकर किसानों में रोष था और किसान की बेटी ने अपना बदला लेकर किसानों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

यह भी पढ़े: कंगना को एयरपोर्ट पर महिला CISF जवान ने थप्पड़ मारा

घटना का वीडियो वायरल

कंगना से जुड़ी इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कंगना सिक्योरिटी चेकइन के पास हैं। तभी एक आवाज सुनाई दे रही है कि मैडम इंतजार करो। वहीं, कुलविंदर कौर कहती सुनाई दे रही हैं कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने जब कहा था कि महिलाएं दिल्ली में 200-200 रुपयों के लिए बैठी हुई हैं, उस वक्त मेरी मां आंदोलन में बैठी हुई थी। मुझे इसी बात का गुस्सा था।

कंगना बोलीं, मुझे गालियां दीं और हिट किया

वीडियो जारी कर कंगना ने कहा कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकइन करके जैसी ही मैं निकली तो दूसरे केबिन में तैनात सीआइएसएफ की महिला जवान ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने मेरे चेहरे पर हिट कर दिया। जब मैंने पूछा कि आपने मुझे क्यों मारा, तो उन्होंने कहा कि मैं किसान आंदोलन को समर्थन करती हूं। भाजपा सांसद ने कहा, मेरी चिंता यह है कि पंजाब में यह जो उग्रवाद और आतंकवाद बढ़ रहा है उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं कुलविंदर कौर

कुलविंदर कौर पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं। वह करीब दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं। उनके भाई शेर सिंह मालिवाल किसान नेता हैं। कुलविंदर के पति भी सीआइएसएफ में हैं।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed