जानें कैसे पेरिस ओलिंपिक के टिकट से चूक गए रवि दहिया, टोक्यो ओलिंपिक में जीता था सिल्वर मेडल

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat News: सोनीपत के गांव नाहरी के ओलिंपियन पहलवान रवि दहिया को कुश्ती संघ व पहलवानों के विवाद में नुकसान उठाना पड़ा। भारतीय कुश्ती संघ ने पहले ओलिंपिक क्वालीफाइंग के लिए ट्रायल रखा था, इसके लिए रवि तैयार भी थे लेकिन बाद में ट्रायल नहीं लिया गया। इससे रवि के हाथ पेरिस ओलिंपिक में जाने का अवसर चला गया। अब रवि दहिया वर्ष 1026 में होने वाले एशियन गेम्स को फोकस करते हुए दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
रवि के स्टेमिना के सभी पहलवान कायल
गांव नाहरी के पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलिंपिक में 67 किलो भारवर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता था। रवि के स्टेमिना का सभी पहलवान कायल हैं। टोक्यो ओलिंपिक में पहले दिन रवि ने लगातार तीन कुश्तियां जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। अगले दिन उनका मुकाबला रशियन पहलवान से था। रशियन भी जानता था कि रवि को स्टेमिना में हरा पाना मुश्किल है, इसलिए उसने अलग तरह की रणनीति बनाई। वह बार-बार थकने के कारण अंगूठे में चोट के बहाने कुश्ती को रुकवा देता था। इस पर उसे आराम मिल जाता, इससे रवि कन्फ्यूज हो गया। इससे उसे कुश्ती हारकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। बाद में कुश्ती की वीडियो देखने पर पता चला कि एक जगह तब रवि तीन अंकों के स्कोर पर थे तो उसे दांव के अंक नहीं दिए गए। भारतीय कोच ने इस पर आपत्ति नहीं उठाई।
अंत में ट्रायल नहीं होने से रवि को नहीं मिला मौका
रवि दहिया घुटने की चोट के कारण लगातार परेशान चल रहे थे। पहले उन्होंने मुंबई में घुटने का आपरेशन करवाया।इसके बाद वे ट्रायल में उतरे तो घुटने की चोट खुलने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद रवि ने दोबारा घुटने का आपरेशन करवाया। रवि दहिया के कोच अरुण कुमार ने बताया कि इसके बाद अंतिम पंघाल, विनेश फोगाट व अन्य पहलवानों का भारतीय कुश्ती संघ से विवाद हो गया। पहले यह कहा जा रहा था कि ट्रायल लिया जाएगा, ट्रायल की तारीख भी घोषित कर दी गई थी लेकिन बाद में ट्रायल नहीं हुआ। इससे रवि को पेरिस ओलिंपिक में जाने का मौका नहीं मिल पाया।
वर्ष 2026 के गेम्स की कर रहे तैयारी
कोच अरुण कुमार ने बताया कि रवि दहिया इस साल किसी बड़ी प्रतियोगिता की तैयारी नहीं कर रहे हैं।वे अगले साल वल्र्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं।उनकी नजर वर्ष 2026 में होने वाले एशियन गेम्स पर हैं। इसके लिए लिए रवि दहिया दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रहे हैं।रवि ने बताया कि वे बड़ी प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर इसकी भरपाई करेंगे।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन