मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का ब्यौरा अपलोड करने में जानें कैथल है किस स्थान पर, जानें अन्य जिलों का हाल

नरेन्द्र सहारण, कैथल/ नारनौल: MY Crop My Details Portal: खरीफ की फसल का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ब्यौरा दर्ज करवाने में कुरुक्षेत्र, करनाल अंबाला के बाद महेंद्रगढ़ जिले के किसान चौथे नंबर और कैथल के किसान सातवें स्थान पर है। पिछले वर्ष महेंद्रगढ़ जिला प्रथम स्थान पर पहुंच गया था। जिले के किसानों ने अभी तक 40.04 प्रतिशत ब्यौरा दर्ज करवाया है। प्रदेश में अभी तक 23.44 प्रतिशत किसानों द्वारा ब्यौरा दर्ज करवाया जा चुका है। खरीफ की फसल की बिजाई का सीजन अंतिम चरण में है। बाजरे या अन्य फसलों की बिक्री व कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर ब्यौरा दर्ज करवाना अनिवार्य है।

फरीदाबाद सबसे फिसड्डी
इस मामले यदि जिलों की स्थिति का आंकलन करें तो अभी तक सबसे बेहतर कुरुक्षेत्र के किसानों ने कार्य किया है, जबकि दूसरे नंबर पर करनाल जिले के किसान हैं। इसके विपरित कुछ ऐसे भी जिले हैं, जिन्होंने इस ओर बहुत ही कम ध्यान दिया है। इनमें फरीदाबाद सबसे फिसड्डी रहा है और केवल 1.68 प्रतिशत किसानों ने ही अपना ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किया है । नीचले पायदान पर 21 वें नंबर पर झज्झर जिले के किसान हैं। इस जिले के महज 6.18 प्रतिशत किसानों ने ही अपना ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किया है । रोहतक 20वें, हिसार 19वें और सोनीपत 18 वें पायदान पर है।

किस जिले कितने प्रतिशत एरिया का ब्यौरा किया अपलोड
जिला एरिया पंजीकृत एरिया पंजीकृत प्रतिशत
कुरुक्षेत्र 183707 52.60
करनाल 217573 42.18
अंबाला 115832 40.09
महेंद्रगढ़ 153065 40.04
यमुनानगर 123240 39.95
चरखीदादरी 86283 31.60
कैथल 150474 29.69
सिरसा 276792 28.82
फतेहाबाद 152735 27.40
पंचकुला 18584 26.96
मेवात 73820 25.86
रेवाड़ी 78203 25.82
भिवानी 167219 24.06
पानीपत 35280 13.89
पलवल 34002 11.78

किसानों के साथ लगातार संपर्क में है टीम

नारनौल के कृषि उपनिदेशक देवेन्द्र सिंह ने कहा कि हम पिछली बार प्रदेश में दूसरे व प्रथम स्थान पर रहे थे। अभी अपलोड करने का कार्य चल रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही हमारा जिला प्रथम तीन जिलों में शामिल होगा। हमारी टीमें लगातार इस कार्य को पूरा करने के लिए जुटी हुई हैं। सभी एडीओ व फील्ड की टीम किसानों के साथ लगातार संपर्क साध रही हैं।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed