प्लेऑफ में पहुंची कोहली की RCB, रोमांचक मैच में CSK को दी मात

बैंगलोर,बीएनएम न्यूजः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हरा दिया। इस जीत से RCB ने प्लेऑफ में जगह बना ली। टीम ने लीग स्टेज में लगातार 6 मैच जीते।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। CSK 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। एमएस धोनी, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा आखिरी ओवर में 7 रन ही बना सके।

आखिरी ओवर में 7 रन ही बना सकी CSK

CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, हालांकि क्वालिफिकेशन के लिए टीम को 17 रन की जरूरत थी। RCB से यश दयाल आखिरी ओवर फेंकने आए। पहली बॉल पर धोनी ने छक्का लगा दिया। अगली बॉल पर धोनी कैच आउट हो गए। 4 बॉल पर CSK को

क्वालिफिकेशन के लिए 11 रन चाहिए थे। दयाल ने यहां एक ही रन दिया और RCB 27 रन से मैच जीत गई। रवींद्र जडेजा ने 22 बॉल में 42 रन बनाए।

Image

चेन्नई का 7वां विकेट, धोनी आउट 

चेन्नई का सातवां विकेट 20वें ओवर में गिरा। यश दयाल ने एमएस धोनी को स्वप्निल सिंह के हाथों कैच कराया। धोनी ने 13 बॉल पर 25 रन बनाए।

पावरप्ले में चेन्नई का स्कोर 58/2

219 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम ने ऋतुराज गायकवाड और डेरिल मिचेल का विकेट गंवाया। पावरप्ले में ग्लेन मैक्सवेल और यश दयाल को 1-1 विकेट मिला।

बेंगलुरु ने चेन्नई 219 रन का टारगेट दिया 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 219 रन का टारगेट दिया है। बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 39 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली 47 और रजत पाटीदार ने 41 रन बनाए। चेन्नई की और से शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। मिचेल सैंटनर और तुषार देशपांडे को 1-1 विकेट मिला। सैंटनर ने फाफ डु प्लेसिस को रन आउट किया।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी बोले- इंडी गठबंधन के चारों खाने चित, हरियाणा यानी हिम्मत और हौसला

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन