कोलकाता मेडिकल कालेज में महिला डॉक्टर से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद हत्या; आंख-मुंह और प्राइवेट पार्ट से खून बहा

कोलकाता, बीएनएम न्यूज : कोलकाता महानगर स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कालेज अस्पताल के सेमिनार हाल से शुक्रवार सुबह एक जूनियर महिला डाक्टर का अद्र्धनग्न शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतका पोस्ट ग्रेजुएट की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और अस्पताल के चेस्ट मेडिसीन डिपार्टमेंट में कार्यरत थी। उसका घर उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर इलाके में है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की गई है। 4 पेज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। साथ ही उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, रिंग फिंगर और होठों पर भी चोटें हैं।

कोलकाता पुलिस के अनुसार मामला सुसाइड का नहीं है। रेप के बाद हत्या हुई है। ट्रेनी डॉक्टर की गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई मिली है। ऐसा लगता है कि गला घोंटकर हत्या की गई है। कोलकाता पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है।

अस्पताल के डाक्टरों ने विरोध-प्रदर्शन शुरु किया

घटना के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स, भाजपा, कांग्रेस और वाम दलों के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।अस्पताल प्रबंधन ने जांच के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की है। घटना के सामने आते ही अस्पताल के जूनियर डाक्टरों ने काम बंद करके विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

खबर मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम व कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल स्वयं अस्पताल में पहुंचे। फारेंसिक टीम भी पहुंची। प्रदर्शनकारी जूनियर डाक्टरों ने घटना की न्यायिक जांच की मांग पर शव को पोस्टमार्टम कराने ले जाने से रोका।

Kolkata Doctor Death: Initial Autopsy Reveals Murder After Sexual Assault, One Arrested - News18

मुख्यमंत्री ने मृतका के माता-पिता से की बात

कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने में सफल रही। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतका के माता-पिता को फोन करके उन्हें मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करवाकर दोषियों को सख्त सजा दिलवाने का भरोसा दिया है।

तड़के हुई हुई घटना

शुक्रवार शाम को अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत रात तीन बजे से प्रात: छह बजे के बीच हुई है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मृतका गुरुवार को अस्पताल के आपातकालीन विभाग की इमारत में नाइट ड्यूटी पर थी। रात दो बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद उसने डिनर किया और उसके बाद थोड़ा आराम करने के लिए चौथे तल्ले पर स्थित सेमिनार हाल में गई थी।

गले की हड्डी टूटी औऱ शरीर चोट के निशान

वहीं से सुबह नीले रंग की चादर से ढंका उसका शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके गले के बाईं ओर की एक हड्डी टूटी होने और शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए जाने की बात कही गई है, जो हत्या की ओर इशारा कर रहा है। सेमिनार हाल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। पुलिस गुरुवार को नाइट ड्यूटी करने वाले अस्पताल के सभी कर्मचारियों से पूछताछ करने में जुट गई है।

अस्पताल पहुंची राज्य महिला आयोग की टीम

राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन लीला गंगोपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम शुक्रवार शाम आरजी कर अस्पताल पहुंची और अस्पताल के पदाधिकारियों से घटना की जानकारी ली। आयोग ने अस्पताल प्रबंधन से घटना पर 14 दिनों में रिपोर्ट मांगी है।

अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए भाजपा नेता

भाजपा के नेता-कार्यकर्ता घटना के खिलाफ अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने मृतका के माता-पिता को लेकर अदालत में मुकदमा करने की बात कही है। भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने घटना को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संदेशखाली से लेकर चोपड़ा तक बंगाल में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।

जूनियर महिला डाक्टर की मौत के मामले में एक गिरफ्तार

जूनियर महिला डाक्टर की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने संजय राय नाम के एक बाहरी शख्स को कल रात गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है।

 भाजपा ने घटना की सीबीआइ जांच की मांग की

प्राथमिक तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या का अनुमान है। अस्पताल प्रबंधन ने जांच के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की है। वहीं दूसरी ओर बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस घटना की सीबीआइ जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः आपका टोन ठीक नहीं…’, जया बच्चन के कहने पर भड़क गए जगदीप धनखड़, जेपी नड्डा लाए विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed