अयोध्या में कोरियाई पार्क का उद्घाटन जल्द, पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध

अयोध्या,बीएनएम न्यूज: दक्षिण कोरिया और अयोध्या के संबंधों को और भी मजबूत बनाने के लिए सरयू तट पर स्थित क्वीन हो कोरियाई पार्क को जल्द ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस पार्क में पर्यटकों के लिए कॉटेज और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। 2018 के दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जोंग सुक ने संयुक्त रूप से इस पार्क के नवीनीकरण का शिलान्यास किया था।

दिल्ली की संस्था को सौंपा संचालन का दायित्व

इस पार्क के संचालन का दायित्व दिल्ली की संस्था आईएचडब्ल्यूएचसी को सौंपा गया है। 2000 वर्ग मीटर में फैले क्वीन हो मेमोरियल पार्क का निर्माण सितंबर 2019 में शुरू हुआ था और नवंबर 2021 में इसका कार्य पूरा हो गया। पार्क में मेडिटेशन हॉल, क्वीन पवेलियन, किंग पवेलियन, वाटर टैंक, फुट ओवर ब्रिज, सब स्टेशन, ट्यूबवेल, पाथवे, शौचालय, फाउंटेन, लैंडस्केपिंग, स्कल्चर, गार्ड रूम, म्यूरल, ऑडियो-विडियो सिस्टम, बाउंड्रीवॉल, पार्किंग और तालाब का निर्माण किया गया है।

कोरिया-अवध की सांस्कृतिक विशेषताओं वाला क्वीन हो पार्क

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि इस पार्क को निजी संस्था को सौंपकर इसका संचालन किया जाएगा। यह पार्क दक्षिण कोरिया और भारत सरकार की संयुक्त योजना के तहत बना है। इसमें कोरिया और अवध क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाया गया है। पार्क में अवध की संस्कृति को दर्शाने के लिए अवध पवेलियन और कोरियाई संस्कृति को दर्शाने के लिए कोरियन पवेलियन बनाए गए हैं। इसके साथ ही समुद्र को दर्शाने के लिए वाटर बॉडी भी बनाई गई है।

प्रवेश निशुल्क रखने पर विचार

कार्यदाई संस्था के डायरेक्टर सौरभ जैन ने बताया कि अयोध्या और कोरिया को जोड़ने वाले इस पार्क में प्रवेश शुल्क नहीं रखने पर विचार किया जा रहा है। पर्यटकों के माध्यम से यहां की व्यवस्था संचालित होगी। यहां कोरियन शैली के वेज रेस्टोरेंट, कोरिया में प्रचलित सामानों की दुकानें, लग्जरी कॉटेज, कांफ्रेंस हॉल, मनोरंजन केंद्र, और कोरियन-इंडियन संस्कृति के कार्यक्रमों के लिए हॉल भी शामिल होंगे।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed