जीव हत्या के विरुद्ध कड़े कानून के लिए पीएम मोदी से मिले कुलदीप बिश्नोई, इन चीजों पर हुई चर्चा
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana Politics: हरियाणा के हिसार व भिवानी से सांसद रह चुके कुलदीप बिश्नोई, उनके विधायक पुत्र भव्य बिश्नोई और पूर्व विधायक पत्नी रेणुका बिश्नोई ने वीरवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राजस्थान और हरियाणा के राजनीतिक विषयों पर चर्चा करने के साथ ही कुलदीप ने राजस्थान में हो रही जीवों की हत्या पर कड़ा कानून बनाने की मांग प्रधानमंत्री मोदी से की है। हाल ही में हिसार से सटे राजस्थान के हनुमागढ़ जिले के भादरा में आठ हिरण मरे मिले हैं, जिसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से फोन पर बात की थी।
प्रधानमंत्री से परिवार सहित मुलाकात की
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के सह चुनाव प्रभारी थे। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें हिसार लोकसभा सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी ने स्व. देवीलाल के बेटे बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को चुनाव लड़वाया था, लेकिन रणजीत चौटाला चुनाव हार गए थे। पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद कुलदीप ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि देश को विश्व गुरु बनाने की ओर ले जाने वाले प्रधानमंत्री से परिवार सहित मुलाकात की। उन्होंने बातचीत के लिए भरपूर समय दिया।
देश को विश्व गुरू की ओर ले जाने वाले माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज परिवार सहित मुलाकात हुई। अपने व्यस्त समय के बावजूद हमें इतना लंबा समय देने के लिए उनका कोटि-कोटि आभार।
आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव, राजस्थान में बढ़ रही जीव हत्या के खिलाफ कठोर कानून… pic.twitter.com/9cbfIZWmUw— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 25, 2024
जीव हत्या के विषयों पर हुई पीएम से बात
कुलदीप ने लिखा कि आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव और राजस्थान में बढ़ रही जीव हत्या के विषयों पर पीएम से बात हुई। उनसे जीव हत्या के विरुद्ध कठोरतम कानून बनाने का अनुरोध किया। इसके अलावा कई विषयों पर विस्तृत व सकारात्मक बातचीत हुई है। विकसित भारत के लिए उनकी ऊर्जावान सोच और उनके चुंबकीय व्यक्तित्व से मैं और मेरा परिवार मंत्रमुग्ध हैं। मुलाकात के दौरान आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई की आइएएस धर्मपत्नी परी बिश्नोई भी शामिल रही।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन