मालदीव पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, लिखा- अशालीन आंटी के लॉन में भटकने क्या जाना?

नई दिल्ली, BNM News। Kumar Vishwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप के दौरे के बाद भारत और मालदीव के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। भारत के तमाम लोग मालदीव के खिलाफ अपने-अपने विचार रख रहे हैं। राजनेता से लेकर क्रिकेटर, फिल्मी स्टार, कवि और साहित्यकार तक इस जंग में कूद पड़े हैं। इसे लेकर अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक की टिप्पणी की है। अब प्रसिद्ध कवि और रामकथा मर्मज्ञ कुमार विश्वास ने मालदीव पर तंज कसते हुए इसे शालीन आंटी का लॉन बताया है।

विश्वास ने कही यह बात

कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि रत्नगर्भा भारत माता के ममतामय आंचल के रंग जब इतने मनहर, चटख और दैवीय हों तो किसी अशालीन आंटी के लॉन में भटकने क्या जाना? अगली सपरिवार यात्रा लक्ष्यद्वीप की तय।”

इसे भी पढ़ें: Maldives: पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना मालदीव के मंत्रियों को पड़ा भारी, मरियम शिउना समेत तीन किए गए निलंबित

पीएम मोदी ने किया था लक्षद्वीप का दौरा

 

आपको बता दें कि पीएम मोदी के 2-3 जनवरी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव से जिस प्रकार बयानबाजी हुई है, उसे लेकर भारत-मालदीव के बीच विवाद गहराता जा रहा है। पीएम मोदी ने 2 जनवरी को लक्षद्वीप में समुद्र के किनारे बैठकर तस्वीरें खींचवाईं और उन्हें अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की सुंदरता को लेकर भी वर्णन किया है। वहां उन्होंने समुद्र की गहराइयों डुबकी लगाते फोटो भी शेयर किए। पीएम के लक्षद्वीप के फोटो शेयर करते ही मालदीव में भूचाल-सा आ गया। मालदीव के कुछ नेताओं ने लक्षद्वीप के दौरे को लेकर अभद्र टिप्पणी की। हालांकि, इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां की सरकार ने इन मंत्रियों को निलंबित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Maldives Row: लक्षद्वीप के सपोर्ट में उतरे अमिताभ बच्चन, मालदीव पर दो टूक, कहा- हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच…

मालदीव की तमाम बुकिंग रद

 

इस बीच भारत का प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) ने मालदीव की तमाम बुकिंग को फिलहाल के लिए रद कर दिया है। ईजमाईट्रिप के सहसंस्थापक प्रशांत पित्‍ती ने कहा कि उनकी कंपनी पूरी तरह भारतीय और मेड इन इंडिया है। उन्होंने कहा कि वह मालदीव के साथ विवाद के बाद भारत और भारत सरकार के साथ खड़े हैं।

You may have missed