Kurukshetra News : पंजाब से लापता युवक का शव झांसा के पास नहर में मिला, कपड़े से बंधे थे हाथ-पांव

नरेन्द्र सहारण, कुरुक्षेत्र : Kurukshetra News: गांव झांसा के पास मंगलवार की देर रात भाखड़ा-नरवाना ब्रांच नहर से एक व्यक्ति का शव मिला है। इस शव के हाथ पैर कपड़े से बंधे थे और उसके शव पर 17 जगह गहरे घाव के निशान मिले हैं। सिर पर भी चोट लगी हुई हैं। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। शव की शिनाख्त पंजाब के जिला पटियाला के गांव मलिकपुर निवासी रवि के रूप में हुई है। वह सात दिन पहले घर से लापता हुआ था। पुलिस का शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है।
शरीर पर चाकू के कई निशान मिले
गोताखोर प्रगट सिंह की टीम को सूचना मिली की गांव झांसा के पास भाखड़ा-नरवाना ब्रांच नहर में एक अज्ञात शव उतरा रहा है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो शव के हाथ-पैर कपड़े से बंधे थे। उन्होंने थाना झांसा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने के बाद शव को बाहर निकाला गया। शव को बाहर निकालकर देखने पर उसके शरीर पर चाकू के कई निशान मिले। इतना ही नहीं, सिर पर भी चोट के गहरे घाव मिले हैं। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी। इसके बाद पंजाब के जिला पटियाला के गांव मलिकपुर करमजीत ने शव की शिनाख्त रवि के रूप में की। उन्होंने बताया कि उसका छोटा भाई रवि सात दिन पहले घर से लापता हो गया था। वह शराब पीने का आदी था। वह शराब पीने के लिए किसी के साथ गया था। उसी दिन से वह उसकी तलाश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूरी करता था।
रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा मौत का सही कारण
थाना झांसा पुलिस प्रभारी प्रदीप ने बताया कि शव के शरीर पर कई जगह गहरे घाव के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है। उन्होंने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चलेगा।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन