Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में होने वाली अमित शाह की तीन रैलियां रद्द, 16 और 17 मई को आना था
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तीन रैलियां रद कर दी गई हैं। अमित शाह द्वारा 16 मई को गुरुग्राम और 17 मई को रोहतक व करनाल में रैलियां की जानी थी। मगर फिलहाल इन रैलियों को कैंसिल कर दिया गया है। बाद में आगामी तिथि तय की जायेगी। यह जानकारी भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं हरियाणा भाजपा लोकसभा चुनाव संयोजक राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने दी।
दूसरी तारीख तय होगी
टोहाना में मीडिया से बातचीत करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि एक बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैलियां रदद् कर दी गई। बाद में दूसरी तारीख तय होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा 400 सीट पार कर रही है। हरियाणा और पूरे भारत में बीजेपी का माहौल बना हुआ है।
किसानों की मांगों को लगातार हल करने का प्रयास
किसानों के विरोध को लेकर सुभाष बराला ने कहा कि किसान आंदोलन के समय जो कानून बनाए गए थे, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस ले लिए थे। उसके बाद भी किसानों की मांगों को लगातार हल करने का प्रयास बीजेपी द्वारा किया जाता रहा है। जो लोग किसान आंदोलन में थे, उनमें से अधिकतर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और वही लोग विरोध कर रहे हैं।
जनता भाजपा के साथ
देवेंद्र सिंह बबली के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कौन बीजेपी में आ रहा है। लेकिन उन्हें सिर्फ इतना जरूर पता है कि जनता भाजपा के साथ है। इसी कारण जहां-जहां विरोध हो रहा है, भाजपा उस क्षेत्र और गांव के साइलेंट मतदाताओं पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की तैयारी कर रही है।
Tag- Lok Sabha Election 2024, Amit Shah rallies, Haryana Politics, Gurugram News, Rohtak News, Karnal News, Subash Barala
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन