Lok Sabha Election 2024: वायनाड से राहुल का उतरना पक्का, अमेठी पर सस्पेंस; स्मृति ईरानी ने कसा तंज
नई दिल्ली, BNM News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में भी उम्मीदवारों को लेकर मंथन तेज हो गया है। गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने 40 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया। इस लिस्ट में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। उनका टिकट पर सहमति बन गई है। हालांकि, राहुल इस बार अपनी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दो सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि अमेठी गांधी परिवार का गढ़ है, उन्हें उम्मीदवार घोषित करने में इतना समय क्यों लग रहा है?
स्मृति ईरानी ने कहा, दूध का दूध, पानी का पानी वही हो जाएगा
स्मृति इरानी ने कहा कि उनके आत्मविश्वास की कमी है, अमेठी अब कांग्रेस का गढ़ नहीं है। अगर वह दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि वह चुनाव से पहले ही अमेठी से अपनी हार की घोषणा कर रहे हैं। मैंने कहा था कि अगर उनके नेता में हिम्मत है तो बिना मायावती, अखिलेश यादव के सहारे के अकेले सिर्फ अमेठी से चुनाव लड़ के क्यों नहीं दिखाते। तो दूध का दूध, पानी का पानी वही हो जाएगा।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दो सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, “जो लोग कहते हैं कि अमेठी गांधी परिवार का गढ़ है, उन्हें उम्मीदवार घोषित करने में इतना समय क्यों लग रहा है? उनके आत्मविश्वास की… pic.twitter.com/OkikNloOLt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
जानें- जयराम रमेश में क्या कहा
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि स्मृति ईरानी कुछ भी कहें हमारी एक प्रक्रिया है बैठक में विचार-विर्मश होता है। उसके बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाती है। आज या कल उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। अंतिम निर्णय CEC ही लेती है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कहां से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा बांसवाड़ा में कल की जनसभा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने युवा न्याय को लेकर 5 बड़े ऐलान किए हैं। अब तक हमने किसान न्याय, हिस्सेदारी न्याय और युवा न्याय की गारंटी दी है। अगले कुछ दिनों में हम नारी न्याय और श्रमिक न्याय की गारंटी देंगे। 17 मार्च को मुंबई में एक मेगा रैली है जिसमें INDIA गठबंधन के सभी दल मौजूद रहेंगे।’
#WATCH दाहोद (गुजरात): केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “स्मृति ईरानी कुछ भी कहें हमारी एक प्रक्रिया है बैठक में विचार-विर्मश होता है। उसके बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाती है। आज या कल… https://t.co/E4UlgmyBBk pic.twitter.com/oNBQNXrRhd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद का भी नाम सूची में
चुनावी उम्मीदवारों की रेस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद का नाम भी है। रायबरेली पर भी पार्टी की नजर है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई। इसमें दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटें शामिल हैं।. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन